23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बच्चे को कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम

ट्रक ने बच्चे को कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम फोटो::28,29परिचय : विलाप करते परिजन व आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारी चार घंटे तक बाधित रहा आवागमन सिंहवाड़ा. अतरवेल-विसनपुर पथ पर सोमवार को दोपहर ट्रक जे एचओ 1 जेड 7985 ने अरई नया टोला के पास एक बच्चे को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना […]

ट्रक ने बच्चे को कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम फोटो::28,29परिचय : विलाप करते परिजन व आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारी चार घंटे तक बाधित रहा आवागमन सिंहवाड़ा. अतरवेल-विसनपुर पथ पर सोमवार को दोपहर ट्रक जे एचओ 1 जेड 7985 ने अरई नया टोला के पास एक बच्चे को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. जानाकरी के अनुसार बेलागाम ट्रक विसनपुर की ओर से आ रही थी. इसी बीच अरई नया टोल निवासी दिनेश सहनी का 6 वर्षीय पुत्र दशरथ सहनी अपने दरवाजे पर खेल रहा था. वह ट्रक बच्चा को रौंदते हुए ईट के थाक में ठोकर मारते हुए रूक गया. आक्रोशित ग्रामीणो ने ट्रक के शीशे तोड़ दिये. वहीं बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था की ट्रक मालिक को बुलाया जाये, तब जाम समाप्त किया जायेगा. वही लोगों ने करीब 4 घंटे तक सड़क को जाम रखा. जिससे दोनाें तरफ लंबी कतार लग गयी. सीओ स्वयंवर झा ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 हजार रूपया देने का आश्वासन दिया. घटना स्थल पर सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष राशिद परवेज,सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार, कमतौल इंस्पेक्टर अजय कुमार झा, मब्बी ओ पी के महादेव कामत, दल बल के साथ मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते रहे. लेकिन कोई भी मानने को तैयार नही था. मृतक के परिजनों का कहना था की मृतक का पोर्स्ट मार्टम नहीं करायेंगे. अंत में काफी मशक्कत के बाद पंचनामा बनाकर शव को मृतक के परिजनों को सौप दिया गया. वहीं गाड़ी के चालक फरार बताये गये हैं. इधर, मृतक की मां संजुला देवी, भाई नितीश एवं बहन उजाला के करूण चित्कार से पूरा गांव गमगीन बना हुआ था. मां संजुला देवी को क्या मालूम की जिगर का टुकड़ा जो सामने दरवाजे पर खेल रहा है. वह पलक झपकते ही काल के गाल में समा जायेगा. चार संतान में दशरथ सबसे छोटा एवं सब का प्यारा बच्चा था. मृतक की मां जब अपने बेटे से लिपट कर- बौआ के ला देने की अवाज लगाकर बार-बार बेहोस हो रही थी तो आस के लोगों की आंखे भी नम हो गयी. मृतक के पिता दिनेश सहनी का भी रो रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें