जर्जर काठ पुल पर निर्भर हैं पोखराम गांव के लोग फोटो::::20परिचच : पोखराम का जर्जर काठ पुलपूर्व विधायक मोहन चौधरी का है यह गांवराजनीतिक रूप से काफी सजग है बिरौल प्रखंड का यह गांवबिरौल. प्रखंड के गिने चुने गांवों में पोखराम भी शामिल है. यों कह सकते हैं कि राजनीतिक रूप से काफी सजग गांव पोखराम है. पूर्व विधायक मोहन चौधरी हो या फिर वर्तमान में बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश चौधरी. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी भी इसी गांव से आते हैं. बावजूद यह गांव विकास के मामले में काफी पीछे है. चाहे वह सड़क के क्षेत्र में हो या फिर पुलिया के मामले में. राज्य में जिस तेजी से सड़क एवं पुलों का निर्माण हुआ, उसमें यह गांव काफी पीछे रह गया है. इसका जीता जागता उदाहरण इस गांव का जर्जर काठ पुल है. इसकी जर्जरता का आलम यह है कि यह कभी भी धाराशायी हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो पोखराम गांव का कनेक्शन प्रखंड एवं अन्य गांवों से कट जायेगा. बावजूद इसके निर्माण को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किये गये हैं. बता दें कि अनुमंडल का यह आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा गांव है. यह गांव तीन पंचायतों में बंटा हुआ है. इस गांव में अस्पताल तो हैं पर डॉक्टर नहीं है. प्लस टू हाई स्कूल एवं बालिका विद्यालय भी हैं, पर उसे अपना ठीक से छत नसीब नहीं हुआ है. स्कूल के बच्चे एवं बच्चिचां इसी काठ पुल के सहारे विद्यालय आते जाते हैं. कई बार जर्जरता के कारण कई बच्चों का पैर इसमें फंस गया है तथा वे चोटिल भी हो गये हैं. बावजूद इसे ध्वस्त कर नये सिरे से पुल निर्माण कराये जाने की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.जबकि पुल निर्माण का कार्य सरकार की कई एजेंसियों के माध्यम से कराये जाते हैं. पर इस पुल के निर्माण को लेकर अभी तक न तो प्राक्कलन बनाया गया और न ही विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई किये जाने की जानकारी है. स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी की ओर गांव के लोग टकटकी लगाये हैं. पैक्स अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि इस पुल के निर्माण को लेकर वे विधायक एवं विधान पार्षद सुनील सिंह से भी आग्रह करेंगे.बोले एसडीओ :::::::इस पुल की जर्जरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव सरकार को भेजे जायेंगे. इस पुल का निर्माण कराया जायेगा. लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी.मो. शफीकएसडीओ, बिरौल
जर्जर काठ पुल पर नर्भिर हैं पोखराम गांव के लोग
जर्जर काठ पुल पर निर्भर हैं पोखराम गांव के लोग फोटो::::20परिचच : पोखराम का जर्जर काठ पुलपूर्व विधायक मोहन चौधरी का है यह गांवराजनीतिक रूप से काफी सजग है बिरौल प्रखंड का यह गांवबिरौल. प्रखंड के गिने चुने गांवों में पोखराम भी शामिल है. यों कह सकते हैं कि राजनीतिक रूप से काफी सजग गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement