21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा में शक्षिकों ने लिया मांग मनवाने का संकल्प

सभा में शिक्षकों ने लिया मांग मनवाने का संकल्प फोटो- 15परिचय- संकल्प सभा का उद्घाटन करते संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभु यादव व अन्य.दरभंगा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को मदारपुर स्थित संघ कार्यालय में संकल्प सभा का आयोजन किया. वर्ष 2005 के 24 दिसंबर को पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन पर पुलिस […]

सभा में शिक्षकों ने लिया मांग मनवाने का संकल्प फोटो- 15परिचय- संकल्प सभा का उद्घाटन करते संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभु यादव व अन्य.दरभंगा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को मदारपुर स्थित संघ कार्यालय में संकल्प सभा का आयोजन किया. वर्ष 2005 के 24 दिसंबर को पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में प्रतिवर्ष संघ संकल्प दिवस मनाता है. इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभु यादव ने कहा कि संघर्ष में घायल शिक्षकों के प्रति सही मायने में सम्मान तब होगा जब हम अपनी जायज मांगों को मनवाने में कामयाब होंगे. उन्होंने इसके लिए शिक्षकों को अपनी जिम्मेवारी भी निभाने की अपील की. उनका कहना था कि जब हम विद्यालीय शिक्षा में गुणवत्ता लाने को अग्रसर होंगे, हमारी मांगों पर सरकार का ध्यान स्वत: जायेगा. श्री यादव ने कहा कि अभी भी हमें बेहतर सेवा शर्त्तों में स्थानांतरण, प्रोन्नति भुगतान की प्रक्रिया सहित कई मांग पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. संकल्प सभा में प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम, संजय कुमार रायस, अजय कुमार यादव, वसीम रेजा, संजय कुमार मंडल, धनेश्वर ठाकुर, पवन कुमार मंडल, अजय कुमार मिश्र, सुबोध कुमार दास, चंद्रभानू सिंह, राजेश कुमार, आनंद ज्योति आदि शिक्षक ने विचार रखा. शिक्षकों का प्रखंड सम्मेलन कलदरभंगा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के हायाघाट प्रखंड इकाई का सम्मेलन 26 दिसंबर को होगा. इस आशय का निर्णंय मध्य विद्यालय आनंदपुर परिसर में गुरुवार को आयोजित बैठक में लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष फूल कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह, प्रखंड महासचिव कमरे आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें