28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिनियमित समिति! संभावित प्रत्याशियों ने शुरु किया वोटरों से संपर्क

परिनियमित समिति! संभावित प्रत्याशियों ने शुरु किया वोटरों से संपर्कशीघ्र ही जारी होगी अधिसूचना दरभंगा . ललित नारायण मिथिल विश्वविद्यालय की ओर से 5 फरवरी को आयोजित सीनेट की बैठक में परिनियमित समितियों के निर्वाचन की घोषणा के बाद से शिक्षा कर्मियों के बीच चहल कदमी बढने लगी है. संभावित उम्मीदवारों ने अपने वोटरों से […]

परिनियमित समिति! संभावित प्रत्याशियों ने शुरु किया वोटरों से संपर्कशीघ्र ही जारी होगी अधिसूचना दरभंगा . ललित नारायण मिथिल विश्वविद्यालय की ओर से 5 फरवरी को आयोजित सीनेट की बैठक में परिनियमित समितियों के निर्वाचन की घोषणा के बाद से शिक्षा कर्मियों के बीच चहल कदमी बढने लगी है. संभावित उम्मीदवारों ने अपने वोटरों से संपर्क साधना शुरु कर दिया है. सीनेट की बैठक में सिंडिकेट सदस्य, वित्त समिति सदस्य, विद्वत परिषद सदस्य एवं अंकेक्षण समिति सदस्यों का निर्वाचन होना है. कु लपति के अधिकार से नामित किये जानेवाले अन्य परिनियमित समिति सदस्यों को नामित किये जाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. निर्वाचन संबंधी कार्यसूची विवि प्रशासन ने सोमवार तक प्रकाशित नहीं कर सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंडिकेट सदस्यों के लिए 9 सीटों पर, वित्त समिति सदस्यों के लिए 4 सीटों पर, विद्वत परिषद सदस्यों के लिए 6 सीटों पर एवं अंकेक्षण समिति सदस्यों के लिए 8 सीटों पर निर्वाचन होना है. सिंडिकेट सदस्यों के शिक्षक कोटि से 4 सदस्य चूने जायेंगे. इसमें प्रोफेसर एवं रीडर कोटि से 2 सदस्यों का निर्वाचन होना है. इसमें एक सीट पर सामान्य एवं एक सीट पर अन्य पिछड़ावर्ग कोटि को निर्धारित है. वहीं व्याख्याता कोटि से 2 सदस्यों का निर्वाचन होना है. इसमें एक सीट पर सामान्य एवं एक पर एससी/एसटी क ोटि को निर्धारित है. इन चारों सीट के उम्मीदवारों को केवल शिक्षक कोटि के सीनेट सदस्य ही अपना वोट देंेंेगे. इधर सिंडिकेट सदस्य के रुप में गैर शिक्षक कोटि के 5 सीटों के लिए निर्वाचन होना है. इसमें सामान्य वर्ग से तीन, पिछड़ा वर्ग से एक तथा एससी/एसटी वर्ग को एक सीट निर्धारित है. उधर वित्त समिति के 4 सीटों के लिए गैर सिंडिकेट सदस्य को उम्मीदवार बनने का अधिकार होगा. इसके निर्वाचन में सभी सीनेट सदस्य को वोट देने का अधिकार होगा. इधर विद्वत परिषद के 6 सीटों के लिए मानविकी संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, शिक्षा संकाय तथा विधि संकाय के लिए निर्वाचन होना है. वहीं दंत संकाय में स्थायी शिक्षकों के अभाव के कारण इसके लिए सीट निर्धारित नहीं किया गया है. उधर अंकेक्षण समिति के 8 सीटों के लिए गैर सिंडिकेट सदस्य ही उम्मीदवार होंगे. इसके वोटर भी सभी सीनेट सदस्य ही होंगे. आयोजित होने वाले सीनेट में 47 शिक्षक एवं 48 गैर शिक्षक सदस्य वर्त्तमान सूची के अनुसार भाग लेंगे. इसकी पुष्टि करते हुए महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से 22 दिसंबर को निर्वाचन संबंधी कार्यसूची प्रकाशित कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें