छात्रों का खाता खोलने के नाम पर अवैध वसूली फोटो संख्या- 16परिचय- खाता खोलवाने को बैंक के काउंटर पर उमड़ी भीड़ सदर, दरभंगा. प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में खाता खोलने के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. स्कूली छात्रों को बैंकों में खुलनेवाली खाता के नाम पर अवैध राशि की वसूली का मामला गरमाता जा रहा है. शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कंसी में छात्रों एवं अभिभावकों में भारी अस्तव्यस्तता देखी गयी. मामला प्रत्येक खाता के नाम पर 100 रुपये की वसूली की है. उस समय विद्यालय के शिक्षक के साथ संबंधित बैंक के स्थानीय फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. काफी हो-हंगामा होने के बाद अभिभावकों को अवैध वसूली की जानकारी सिमरी थाना को देना पड़ा. हालांकि उस समय प्रधानाध्यापक मौजूद नहीं थे. इधर करहटिया मध्य विद्यालय के बच्चे शिवधारा स्थित एक बैंक के फ्रेंचाइजी ब्रांच पर छात्रों एवं अभिभावकों ने भारी शोर-शराबा किया. इनलोगों का कहना था कि खाता खोलने के नाम पर 200 रुपये लिये जा रहे हैं. जबकि सरकार जीरो बैलेंस से खाता खोलने का आदेश दे रखा है. इस तरह की स्थिति प्रखंड के कई विद्यालयों मंे देखी गयी. कहते हैं फ्रेंचाइजी प्रतिनिधिशिवधारा स्थित एक बैंक के फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि का कहना है कि कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर ऐसा है कि जबतक 200 रुपया नहीं डालेंगे वह लेगा ही नहीं .शिवधारा एएमवाइ के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ओझा ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने फ्रेंचाइजी वाले शाखा से इसकी तहकीकात करने की बात कहतें हैं. कहते हैं अधिकारी बीइओ देवशरण राउत का कहना है कि बच्चों का जीरो बैलेंंस पर खाता खोलने का जिला पदाधिकारी का आदेश है. पैसा लेने का मामला यह जांच का विषय है.
छात्रों का खाता खोलने के नाम पर अवैध वसूली
छात्रों का खाता खोलने के नाम पर अवैध वसूली फोटो संख्या- 16परिचय- खाता खोलवाने को बैंक के काउंटर पर उमड़ी भीड़ सदर, दरभंगा. प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में खाता खोलने के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. स्कूली छात्रों को बैंकों में खुलनेवाली खाता के नाम पर अवैध राशि की वसूली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement