दरभंगाः मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर पुल के गिरने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. दरभंगा से जानेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस को समस्तीपुर के बाद बरौनी होते हुए शाहपुर पटोरी वाया हाजीपुर चलायी गयी. वहीं नयी दिल्ली से आनेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी भी हाजीपुर के बाद शाहपुर पटोरी बछवाड़ा होकर बरौनी के रास्ते दरभंगा पहुंची. इस कारण यह गाड़ी काफी विलंब से चल रही है.
दरभंगा से अपराह्न् 3.25 में खुली 12561 स्वतंत्रता सेनानी को भी बरौनी से हाजीपुर के रास्ते दिल्ली जाना पड़ा. मुंबई से आ रही 11066 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा पवन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से घंटों विलंब से पहुंची. अपने परिजनों को लेने के लिए पहुंचे यात्रियों को पूरी रात जंकशन पर गुजारनी पड़ी. समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र मोहन के अनुसार यह परिवर्तन 27 नवंबर तक ही रहेगा. गुरुवार से पूर्व निर्धारित मार्ग से ट्रेनों का परिचालन होगा.