दरभंगाः कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में 16 कर्मचारियों के भुगतान की स्वीकृति दे दी. इस मसले पर विचार के लिये मंगलवार को हुई सिंडिकेट की विशेष बैठक में तय हुआ कि इन कर्मचारियों को 2.9.2011 से अक्तूबर 2013 तक के बकाये का भुगतान कर दिया जाये और अद्यतन भुगतान के लिये सरकार को लिखा जाये. सरकार से भुगतान की स्वीकृति शीघ्र प्राप्त करने के लिये चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई. इसमें डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ जितेंद्र कुमार, मदन प्रसाद राय और केदार प्रसाद सिंह को शामिल किया गया है.
इन कर्मचारियों के भुगतान के संबंध में विश्वविद्यालय को 3 दिसंबर हाई कोर्ट में जवाब देना है. बैठक में तय हुआ कि उस दिन कोर्ट से भी अनुरोध किया जाये कि इन कर्मचारियों के अद्यतन वेतन भुगतान के लिये सरकार को स्वीकृति देने हेतु निर्देशित किया जाये. कुलपति डॉ रामचंद्र झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार चौधरी, कुलानुशासक डॉ अश्विनी कुमार शर्मा, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ विद्याधर मिश्र, डॉ प्रेमकांत झा, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, डॉ धर्मशीला गुप्ता, डॉ केवल प्रसाद सिंह, मदन प्रसाद राय आदि ने भाग लिया.