दरभंगा : एनएच 57 पर रविवार की शाम एक बरात लदी बस पलट गयी. इसमें जहां बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं बस में सवार कई बराती जख्मी हो गये. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. सभी जख्मियों को पुलिस ने डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
घटना मधुबनी जिला अंतर्गत सकरी थाना क्षेत्र में हुई. फारबिसगंज की ओर से महनार की ओर जा रही बस (बीआर 50 पी 1106) जैसे ही अदलपुर के पास पहुंची तेज गति से सड़क पार कर रही बाइक (बीआर 21 ए 8014) पर चालक की नजर पड़ी.
बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस को डाउन साइड में लेकर चालक चला गया. बावजूद बाइक सवार बस की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर इस प्रयास में बस बीच सड़क पर पलट गयी. इसमें सवार कई बाराती बुरी तरह जख्मी हो गये.
सूचना पर पहुंची सकरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को तत्काल उपचार के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इसमें राजेश कुमार जायसवाल (40), मनोज कुमार जायसवाल (52), मुन्ना जायसवाल (52), छेदी ठाकुर (50), अशोक कुमार जायसवाल (60), दिनेश्वर मिश्र (75) आदि का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.