28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के साथ बढ़ी चोरी की घटना

ठंड के साथ बढ़ी चोरी की घटना एसएसपी के आदेश का नहीं दिख रहा असररात नजर नहीं आ पैदल गश्ती दलअपराधी ग्रामीण क्षेत्र को बना रहे निशानाफोटो. कार्टून बनवाकर लगवा देंदरभंगा. गुलाबी ठंढ धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसी के साथ चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. इसने जहां लोगों की ‘नींद’ उड़ा […]

ठंड के साथ बढ़ी चोरी की घटना एसएसपी के आदेश का नहीं दिख रहा असररात नजर नहीं आ पैदल गश्ती दलअपराधी ग्रामीण क्षेत्र को बना रहे निशानाफोटो. कार्टून बनवाकर लगवा देंदरभंगा. गुलाबी ठंढ धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसी के साथ चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. इसने जहां लोगों की ‘नींद’ उड़ा दी है, वहीं प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है. एसएसपी के आदेश का असर पुलिस महकमा पर कोई खास नजर नहीं आ रहा. लिहाजा अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं. अपराधी फिलहाल ग्रामीण इलाकों में अधिक सक्रिय दिख रहे हैं. चालू माह में हुई करीब आधा दर्जन घटनाएं इसकी गवाही दे रहीं हैं. न तो थानों की गश्ती नियमित व प्रभावी दिख रही है और न ही पैदल गश्ती दल ही सक्रिय नजर आ रहा है. इसने जिले की विधि-व्यवस्था को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. एसएसपी का आदेश बेअसरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने पिछले 4 दिसंबर को बैठक कर पुलिस अधिकारियों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने को कहा था. उन्होंने अनुभव के आधार पर कहा था कि ठंड के मौसम में चोरी व छिनतई की घटनाएं प्राय: बढ़ जाती है. इसलिए इस अवधि में पुलिस अधिकारियों को सजग रहना होगा. उन्होंने इसको लेकर पैदल गश्ती नियमित रूप से करने का निर्देश दिया था. वहीं निरंतर पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया था. एक-दो दिन तो उनके आदेश का पालन हुआ, लेकिन समय के साथ पुलिस अधिकारी सुस्त पड़ते चले गये. एसएसपी ने चौकीदारों की टीम बनाकर उनसे गश्ती करवाने का भी निर्देश दिया था. हालांकि ग्रामीण इलाके में यह नजर नहीं आ रहा. बस इसकी खानापूरी भर की जा रही है. सुस्त सिर्फ थानाध्यक्ष ही पड़ गये हैं ऐसा नहीं है, सीनियर अधिकारीगण भी इस आदेश को तवज्जो नहीं दे रहे. सनद रहे कि एसएसपी ने इन सभी पर नजर रखने की हिदायत संबंधित क्षेत्र के इंसपेक्टर व डीएसपी को दी थी. इन सभी की मॉनिटरिंग करने को कहा था. पुलिसिया सुस्ती को देख जाहिर हो गया है कि सीनियर अधिकारी भी एसएसपी के आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे. इसका खामियाजा निरीह क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है.ग्रामीण क्षेत्र को बना रहे निशानापिछले दिनों की घटनाओं पर अगर गौर करें तो अपराधी ग्रामीण इलाकों को अपना निशाना बना रहे हैं. इसमें विशेषकर बहेड़ा थाना क्षेत्र में इनकी गतिविधि विशेष नजर आ रही है. उल्लेखनीय है कि ठंड के मौसम में अपेक्षाकृत लोगों को गाढ़ी नींद आती है. चोर इसीका फायदा उठा घटना को अंजाम दे देते हैं. यही वजह है कि गृहस्वामी के घर में मौजूद रहने के बावजूद चोरी हो जाती है. इस माह की घटनायें एक नजर में10 दिसंबर को बहेड़ा थाना क्षेत्र के काजियाना में स्व. कलीम की पत्नी राजदावली के घर से लाखों के संपत्ति की चोरी9 दिसंबर को बहेड़ा थाना क्षेत्र के चौगमा निवासी देवेंद्र झा तथा इसी थाना क्षेत्र के बलनी के राजेंद्र शर्मा के घर से हजारों की चोरी8 दिसंबर को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा में पीएनपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक प्रमोद साह के घर से लोखों की चोरी7 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पारो प्राथमिक विद्यायल में चोरी5 दिसंबर को बहेड़ा थाना क्षेत्र के हाविभौआर में धर्मपुर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चांदी के मुकुट व बगलगीर दु:खी कामति के घर में चोरी4 दिसंबर को बेंतो ओपी क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज में डा. दिनेश से 50 हजार की छिनतई10 महीने में 433 चोरी की घटनाचालू साल 2015 में अक्टूबर महीने तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 433 चोरी की घटनाएं हो चुकीं हैं. इसमें कई अपराधियों को पुलिस ने हालांकि गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन सामान बरामदगी के नाम पर उपलब्धि नगण्य ही रही.ये है अपराध ग्राफ जनवरी- 44फरवरी- 46मार्च- 40अप्रैल- 38मई- 39जून- 42जुलाई- 56अगस्त- 52 सितंबर- 47अक्टूबर- 29

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें