19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में कृषि विभाग ने लगाये 30 स्टॉल

मेले में कृषि विभाग ने लगाये 30 स्टॉल अनुदान के रूप में किसानों को खरीदारी पर दी गयी डेढ़ करोड़ की राशिफोटो- 13 परिचय- कृषि मेले में लगे स्टॉल पर खरीदारी करते कृषक.बहादुरपुर. दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव के अवसर पर शनिवार को लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में कृषि विभाग ने कृषक के लिए कृषि […]

मेले में कृषि विभाग ने लगाये 30 स्टॉल अनुदान के रूप में किसानों को खरीदारी पर दी गयी डेढ़ करोड़ की राशिफोटो- 13 परिचय- कृषि मेले में लगे स्टॉल पर खरीदारी करते कृषक.बहादुरपुर. दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव के अवसर पर शनिवार को लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में कृषि विभाग ने कृषक के लिए कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया. इमें कृषि विभाग ने कृषि यंत्रों के लिए 40 स्टॉल लगाया, इसके अलावा 18 प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों के लिए 10 स्टॉल लगाये गये थे. शनिवार की सुबह से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान मेले में पहुंचने लगे थे. इसके लिए कृ षि विभाग ने मेले से पूर्व ही जिले के सभी प्रखंडों के किसानों का परमिट बीएओ को हस्तगत करा दिया था. जिला कृषि पदाधिकारी रामकिशोर राय ने बताया कि ट्रैक्टर, रिपरवाईडर, चेपकटर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, पावर स्प्रे, लपेटा पाइप, डीसहेरो, मानवचालित स्प्रे आदि कृषि यंत्रों को अनुदानित मूल्यों पर किसानों को उपलब्ध कराया गया साथ ही 1 करोड़ 50 लाख रुपये किसानोें को अनुदान दी गयी है. बहादुरपुर प्रखंड के जलवारा पंचायत के कोमल कांत ठाकुर ने रिपरवाइंडर, बिरौल के देकुली गांव के कृष्ण कन्हैया प्रसाद राय ने रोटावेटर लिया. मालूम हो कि जिले के 18 प्रखंडों के वैसे किसान जो 2014-15 में कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हीं किसानों को उक्त मेला में कृ षि यंत्र अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें