31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी को हरा मुजफ्फरपुर सेमीफाइनल में

मधुबनी को हरा मुजफ्फरपुर सेमीफाइनल में दरभंगा. शुभंकरपुर स्थित बाबू साहेब मैदान में आयोजित पीसीसी टेनिस बॉल इनामी राशि क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बबलू एलेवन मुजफ्फरपुर ने मधुबनी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से पराजित कर दिया. मैच में विजय प्राप्त कर मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. मधुबनी के कप्तान का […]

मधुबनी को हरा मुजफ्फरपुर सेमीफाइनल में दरभंगा. शुभंकरपुर स्थित बाबू साहेब मैदान में आयोजित पीसीसी टेनिस बॉल इनामी राशि क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बबलू एलेवन मुजफ्फरपुर ने मधुबनी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से पराजित कर दिया. मैच में विजय प्राप्त कर मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. मधुबनी के कप्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर भी नहीं खेल सकी और 45 रन पर ही ढेर हो गयी. ओलगा ने 13 तथा चिंटू ने 11 रन बनाये. शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. मुजफ्फरपुर के विकास ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. अंत में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 5.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. करण थापा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 26 रन बनाये. रिंकू ने 15 रन का योगदान दिया. मधुबनी की ओर से सौरभ ने 2 विकेट प्राप्त किया. निर्णायक की भूमिका में अमित राय तथा राजेश राय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें