बीडीओ ने की आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच बिरौल : बीडीओ रजत किशोर सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अफजला पंचायत स्थित ऑगनवाड़ी केन्द्र संख्या 218 की जांच की. इस दौरान बच्चे की उपस्थित ठीक ठाक मिला.वहीं बच्चे के लिए बनाये जा रहे मीड डे मील योजना को बीडीओ स्वयं देखा. साथ ही भवन विहीन आंगनवाड़ी केन्द्र को देखकर बीडीओ ने सेविका राधा देवी से पूछताछ की.सेविका ने बताया कि पंद्रह वर्ष पहले पूर्व मंत्री महावीर प्रसाद यादव के एच्छिक कोष से पास हुआ था लेकिन संवेदक ने अधूरा भवन निर्माण कार्य को छोड़कर भाग गये. उस दिन से यह भवन अधूरा ही पड़ा हुआ है. बीडीओ ने कहा कि इसको दिखवा लेते हैं. नहीं होगा तो पंचायत से कार्य को करा दिया जायेगा. मालूम हो कि अफजला पंचायत केन्द्र संख्या 218 के बच्चों का शैक्षणिक भवन में नहीं एक मंदिर पर हो रहा था. इसे देख बीडीओ भौंचक रह गये. ऐसा एक केन्द्र का हाल नही है. कई ऐसे पंचायत है जहां नियम के विरूद्व सेविकाएं अपने दरवाजे पर केन्द्र का संचालन करवा रहे हैं. यह नियम के विरूद्व है. बाल विकास परियोजना से मिले निर्देश के मुताबिक ऑगनवाड़ी सेविकाएं अपने दरवाजा पर नहीं केन्द्र संचालन कर सकती है, वे नजदीक के किसी दूसरे के दरवाजे या भाड़ा देकर वे केन्द्र संचालन करवायेगी. परंतु बिरौल में ऐसा नही दिख रहा है.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने की आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच
बीडीओ ने की आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच बिरौल : बीडीओ रजत किशोर सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अफजला पंचायत स्थित ऑगनवाड़ी केन्द्र संख्या 218 की जांच की. इस दौरान बच्चे की उपस्थित ठीक ठाक मिला.वहीं बच्चे के लिए बनाये जा रहे मीड डे मील योजना को बीडीओ स्वयं देखा. साथ ही भवन विहीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement