पुल निर्माण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने कार्य रोका डीएम के आदेश पर जांच करने पहुंचें अधिकारी फोटो संख्या- 20 व 21परिचय- घटिया निर्माण को ले आक्रोश जताते ग्रामीण व कार्यस्थल पर गिरा सामग्री बहादुरपुर . प्रखंड क्षेत्र के विउनी अंदामा पंचायत स्थित कमला नदी पर बन रहे पुल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया. पुल निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से चला आ रहा है. पुल में घटिया सामग्री लगाये जाने को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पंचायत के मुखिया मिथिलेश लाल देव, जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष विपुल राय ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए पुल निर्माण स्थल पर जेई को भेजा. इधर धीरज लाल देव, संजय लाल देव, रौशन कुमार, सियाराम मुखिया, उदेश मुखिया, चंदन लाल देव, कौशल लाल देव, राम अशीष मुखिया, पंकज लाल देव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इससे पुल की गुणवत्ता को लेकर चिंतित हैं. उक्त पुल में गिट्टी व बालू में मिट्टी की मात्रा अधिक है, जिसे स्थानीय लोग देख भड़क उठे. देखते -देखते लगभग पूरे पंचायत के लाग जुट गये. निर्माण कार्य कर रहे मजदूर व जेसीबी मशीन को रेाक दिया. जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष विपुल राय ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करना था जो नहीं हो सका. पुल के निर्माण होने से दर्जनों गांवों को जाने-आने में सुविधा होगी. वसतपुर, भटानी, विउनी, अंदामा, कोकट, उसमामंठ, सिरदीलपुर, विरनिया, दाईंग, लक्ष्मीपुर, हसनपुर, गंगिया आदि गांवों को जोड़ने का काम करेगी. मालूम हो कि यह पुल 6 करोड़ 35 लाख की लाग से बनाया जा रहा है. इसका शिलान्यास निवर्तमान विधायक सह खाद एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी के द्वारा किया गया था. समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य रूका ही हुआ था. इस संंबंध में जेइ विद्याभूषण मिश्र ने बताया कि मंत्री मदन सहनी के द्वारा जानीारी मिली. सूचना मिलते ही पुल निर्माण स्थल पर पहुंचा. वहां पर गिट्टी में थोड़ा मिट्टी था, जिसे हटाया गया. श्री कंस्ट्रक्शन के द्वारा उक्त पुल का निर्माण कराया जा रहा है. उसे सख्त हिदायत दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
पुल नर्मिाण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने कार्य रोका
पुल निर्माण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने कार्य रोका डीएम के आदेश पर जांच करने पहुंचें अधिकारी फोटो संख्या- 20 व 21परिचय- घटिया निर्माण को ले आक्रोश जताते ग्रामीण व कार्यस्थल पर गिरा सामग्री बहादुरपुर . प्रखंड क्षेत्र के विउनी अंदामा पंचायत स्थित कमला नदी पर बन रहे पुल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement