दरभंगा : जिले में घटी डकैती व चोरी की कई घटना के बाद पर्व-त्योहार के मौसम समाप्ति के बाद पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आया है. विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ ही कई मामलों का उद्भेदन करते हुए शातिरों को न्यायिक हिरासत में भेजने में सफल रही है.
इस कड़ी में एक और सफलता उस समय जुड़ गयी जब शनिवार की देर रात कुख्यात अपराधी अताउर उर्फ अताबुल उर्फ कबीर को दबोच लिया गया. इस संबंध में एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर विभिन्न थाना क्षेत्र में डकैती के नौ मामले दर्ज है. यह एक शातिर अपराधी है. पूर्व में गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बलदेव सहनी जो फिलहाल जेल में है, उसका विश्वविद्यालय सहयोगी रहा है. उन्होंने बताया कि यह इतना शातिर है कि मोबाइल का भी उपयोग नहीं करता.
तीन मामलों में था वारंटी श्री अहमद ने बताया कि कबीर पर सिमरी थाना में 2, सिंहवाड़ा में 2, कमतौल, जाले, विस्फी तथा केवटी में 1-1 मामले दर्ज है. इनमें विस्फी थाना में दर्ज मामले मंे यह फरार है. मधुबनी न्यायालय के एडीजे टू की अदालत से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत है.
वहीं दरभंगा जिले में प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी ए सहाय के कोर्ट से सिंहवाड़ा थाना में दर्ज मामले में स्थायी वारंट निर्गत है. उन्होंने बताया कि विगत चार साल से पुलिस को इसकी तलाश थी. पूर्व में भी जा चुका है जेल जानकारी के अनुसार यह पूर्व में भी डकैती कांड में जेल जा चुका है. एएसपी ने बताया कि कबीर तीन बार जेल की हवा खा चुका है. प्रथम बार 2001 में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में भूषण साव के घर में घटित डकैती कांड में जेल जा चुका है.
वहीं इसके बाद भी दो बार जेल जा चुका है. इसमें कटहलिया गांव में की गयी डकैती की एक घटना भी शामिल है. चेहरा तथा नाम बदलने में माहिर गिरफ्तार शातिर वेशभूषा तथा नाम बदलने में माहिर है. यह अपने चेहरे का बदलाव करता रहता है बाल तथा दाढ़ी का रंग बदल यह पुलिस को चकमा देता रहा है.
साथ ही इसने अपने कई नाम अताउर, उर्फ अताबुल उर्फ कबीर आदि रखे हुआ है. यह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के करौनी गांव निवासी खुर्शीद साव का पुत्र बताया जाता है. महीनों से थी तलाश, जाले से धराया महीनों से तलाा रही पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सफलता मिली. एएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शातिर जाले थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में रह रहा है.
पुलिस ने उनके निर्देश पर टीम बनाकर छापामारी कर रात्रि में इसे दबोच लिया. एक दिन पूर्व गिरफ्तार डकैतों की निशानदेही पर हो सकी गिरफ्तारी पुलिस इसकी गिरफ्तारी की वजह गुप्त सूचना बता रही है. वैसे सूत्रों की मानें तो एक दिन पूर्व धराये दो शातिर इंदल व दिनेश की निशानदेही पर इसकी गिरफ्तारी हुई है.
हालांकि इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मानते हुए घटित कई कांडों की उद्भेदन की बात कह रही है. दिन में टोह, रात में डकैती पुलिस के अनुसार दो पुत्र तथा तीन पुत्रियों का पिता यह शातिर अपराधी दिन में घूम-धूम कर घरों की टोह लिया करता था. इसके बाद रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देता था.