दरभंगा : मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव निवासी शांतिप्रिया चौधरी सहित एक ही परिवार के पांच सदस्य संदिग्ध जहरीला ठंडा पेय पदार्थ पीने से उसकी हालत गंभीर हो गयी. सभी पीडि़तों को रविवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. डाक्टरों तत्क्षण इलाज कर सबों का खतरे से बाहर बताया है.
जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर की रात शांतिप्रिया चौधरी के यहां उनके एक परिचित घर आये थे. वह परिचित सदस्य सबों के साथ एक साथ खाना खाया. इसके बाद परिचित सदस्य ने सबों को एक ब्रांडेड कंपनी का ठंडा पेय पदार्थ पिलाया. इसके बाद सभी की हालत गंभीर हो गयी.
उस समय गांव के ही एक डाक्टर से इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर रविवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. भर्ती होने वालो में गोविंद कुमारी चौधरी (45), शांतिप्रिया चौधरी (60), मीरा देवी (60), तन्नू कुमारी (13) एवं स्वर्णिम कुमार (25) शामिल हैं. इधर परिजनों ने इस घटना पर अपनी चुप्पी साध ली है. विश्वस्त सूत्र व परिजनों के हवाले से संदिग्ध जहरीला पेय पदार्थ पीने के बाद सभी की हालत गंभीर होने की पुष्टि की है.