35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटा पिकअप बरामद, अपराधी गिरफ्तार

लूटा पिकअप बरामद, अपराधी गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा फोटो संख्या- 47परिचय- पुलिस की गिरफ्त में धराया चोर दरभंगा . घटना के लगभग एक माह बाद पुलिस ने लूटे गये बोलेरो पिकअप को बरामद कर एक अपराधी को दबोचते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया. घटना में सक्रिय भूमिका निभानेवाले वैशाली जिले के गोरौल थाना […]

लूटा पिकअप बरामद, अपराधी गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा फोटो संख्या- 47परिचय- पुलिस की गिरफ्त में धराया चोर दरभंगा . घटना के लगभग एक माह बाद पुलिस ने लूटे गये बोलेरो पिकअप को बरामद कर एक अपराधी को दबोचते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया. घटना में सक्रिय भूमिका निभानेवाले वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी राम अशीष महतो के पुत्र नंदकिशोर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अन्य को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लूटे गये वाहन के मुजफ्फरपुर बाजार समिति में खड़े होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर अहियापुर से अपराधी को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि वाहन का नंबर डब्ल्यूबी 73 डी से बदलकर बीआर 046-4556 कर दिया गया था. कांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहा निवासी जगदीश सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. बता दें कि विगत 09 नवंबर की रात भालपट्टी थाना क्षेत्र से सिल्लीगुड़ी से हाजीपुर मंडी जा रही अदरक लदी एक बोलेरो पिकअप को अपराधियों ने लूट लिया था. वाहन में लदे अदरक को मब्बी के पास फेंककर अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गये थे. मामले को लेकर भालपट्टी में कांड संख्या 526/15 दर्ज कराया गया था. पुलिस ने टॉल पर लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए लूट कांड की पुष्टि की थी.इस उद्भेदन के बाद जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें