समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने से किसान परेशान सदर. क्षेत्र के किसान अनुदानित दर पर गेहूं का बीज खरीदने से मुंह मोड़ लिये हैं. उन्हें समय पर सरकारी अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता है. मजबूरन उन्हें बाजार से बीज खरीदना पड़ रहा है. अभीतक प्रखंड के मात्र 385 किसान ही अनुदानित दर का बीज ले पाये हैं. इनमें अनुदानित दर का 250, जीरो टिलेज से खेती के लिए 100 एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना व अन्य के 30-35 किसानों का नाम शामिल है. विभागीय लक्ष्य के मुताबिक 140 किसानों को जीरो टिलेज विधि का बीज उपलब्ध कराना है. हालांकि यह लक्ष्य हरित क्रांति योजना के तहत रखा था. बीएओ विमलेश मिश्र के मुताबिक राज्य योजना के तहत प्रखंड के अन्य 360 किसानों कों भी दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कहते हैं किसान शीशो पूर्व पंचायत के किसान गोपाल शाही का कहना है कि रबी मौसम में फसल उगाने का समय 15 नवंबर से प्रारंभ हो जाता है. गेहूं की खेती के लिए 15 दिसंबर तक ही समय निर्धारित है. अब तो खेती के लिए मात्र एक सप्ताह ही शेष रह गया है. किसान अपने खेती के लिए बाजार से ही गेहूं का बीज खरीदकर बोआई कर चुके हैं. अब उन्हें सरकारी अनुदानित दर पर बीज की आवश्यकता नहीं है. स्थानीय देवेंद्र शाही का कहना है कि अनुदानित से कम मूल्य पर गेहूं का बीज बाजारों में उपलब्ध है. ऊपर से अनुदान की राशि भी नहीं मिलती है. वहीं मधुरी यादव, रामजी मंडल, राधेकृष्ण महतो व राधेश्याम आदि का कहना है कि सरकार किसानों की हालत सुधारने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं तो करती है लेकिन सही वक्त पर उसका संचालन नहीं किये जाने से किसानों की परेशानी बढ़ती चली जा रही है. कहते हैं अधिकारी बीएओ विमलेश मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों रबी महोत्सव के समापन के बाद से किसानों का अनुदानित दर का बीज वितरण प्रारंभ है.
BREAKING NEWS
समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने से किसान परेशान
समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने से किसान परेशान सदर. क्षेत्र के किसान अनुदानित दर पर गेहूं का बीज खरीदने से मुंह मोड़ लिये हैं. उन्हें समय पर सरकारी अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता है. मजबूरन उन्हें बाजार से बीज खरीदना पड़ रहा है. अभीतक प्रखंड के मात्र 385 किसान ही अनुदानित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement