कब देखने को मिलेगा बाल संसद व मीना मंच की गतिविधियांपंजी में ही है बाल संद व मीना मंच दरभंगा़ छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में बाल संसद व मीना मंच की अहम भूमिका है. जब बच्चों का अपना संसद होगा, नीति निर्माण में भूमिका होगी, विद्यालय संचालन में सक्रिय भागीदारी होगी तो इन्हें अपना अधिकार पाने में सहूलियत होगी. वहीं मीना मंच की बालिकाएं की भागीदारी से विद्यालय से बाहर की बच्चियों को मुख्य धारा से जोड़ने में मदद मिलेगी. विभाग ने जब बाल संसद व मीना मंच गठन का निर्णय लिया था तब ऐसा माना जा रहा था कि जब बच्चों के विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन में उनकी भूमिका होगी तब उसकी व्यवस्था में स्वत: सुधार होगा. बाल संसद में प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के अलावा छह मंत्री एवं इतने ही उपमंत्री होते हैं. प्रत्येक मंत्रालय में एक बालिका का होना अनिवार्य है. अगर कोई मंत्रालय का मंत्री छात्र होगा तो इस मंत्रालय के उपमंत्री छात्रा होगी. इसी प्रकार जब किसी मंत्री का पद छात्रा को दिया जायेगा तो उपमंत्री छात्र क जिम्मे होगा. बाल संसद में प्रधानमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री के अलावा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, पर्यावरण मंत्री व बागवानी मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, खेलकूद मंत्री होंगे. मीना मंच के अध्यक्ष, सचिव को बाल संसद में भूमिका होती है. इसी प्रकार मीना मंच का गठन कक्षा 6 से 8 वर्ग के बच्चियों से होता है. इसमें 15 बालिकाओं का समूह होता है. इस बालिकाओं का समूह मीना मंच कहलाती है. इनका मुख्य कार्य बालिकाओं के समस्याओं के साथ-साथ पोषक क्षेत्र में अनामांकित अथवा छीजनग्रस्त बालिकाओं को विद्यालय तक लाने की जिम्मेवारी निभानी होती है. किंतु अधिकांश सरकारी स्कूलों में इनकी गतिविधि आजकल देखने को नहीं मिलता है, जबकि इन दोनों समूहों का समय-समय पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाना एवं कार्ययोजना को अंतिम रूप देना होता है.
BREAKING NEWS
कब देखने को मिलेगा बाल संसद व मीना मंच की गतिविधियां
कब देखने को मिलेगा बाल संसद व मीना मंच की गतिविधियांपंजी में ही है बाल संद व मीना मंच दरभंगा़ छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में बाल संसद व मीना मंच की अहम भूमिका है. जब बच्चों का अपना संसद होगा, नीति निर्माण में भूमिका होगी, विद्यालय संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement