35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश के बावजूद भी मरीजों को मिल रहा है आधे पेट भोजन

दरभंगा : सरकार के आदेश के बावजूद डीएमसीएच के मरीजाें को आधे पेट भोजन मिल रहा है. सरकार के सितंबर के आदेश में बढे हुए दरों पर मरीजोंं को शीघ्र ही भोजन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था. प्रति मरीज को 50 रुपये के बजाय 100 रुपये का भोजन आपूर्ति कराने का आदेश जारी […]

दरभंगा : सरकार के आदेश के बावजूद डीएमसीएच के मरीजाें को आधे पेट भोजन मिल रहा है. सरकार के सितंबर के आदेश में बढे हुए दरों पर मरीजोंं को शीघ्र ही भोजन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था. प्रति मरीज को 50 रुपये के बजाय 100 रुपये का भोजन आपूर्ति कराने का आदेश जारी किया था.

इस आदेश के करीब तीन माह बीत गये. इधर बढ़े हुए दर के आधार पर टेंडर निकालने की प्रक्रिया ही शुरु होनेवाली है. इस प्रक्रिया के संपन्न होने में भी करीब तीन माह बीत जाने की संभावना है. ऐसा लग रहा है कि मरीजों को अब नये वित्तीय वर्ष में ही 100 रुपये का भोजन नसीब हो सके गा. इस मंहगाई में मरीजों को छह सालों से 50 रुपये की दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

100 रुपये दर पर क्या मिलेगी सुविधाएंफूल डाइट एक मरीज को 3500 कैलोरी और 100 ग्राम प्रोटीन वाले भोजन की आपूर्ति होगी. इसमें सुबह के नाश्ता में 44.50 रुपये, दोपहर व शाम के भोजन में 48.19 रुपये और अन्य मदों में 5 रुपये खर्च करने का प्रावधान है.हॉफ डाइट : शिशुएक शिशु मरीज को सुबह के नाश्ता पर 48.70 रुपये, दोनों शाम के भोजन पर 38.60 और अन्य मदों पर 5 रुपये खर्च किये जायेंगे.

एक बच्चा को 3500 कैलोरी और 100 ग्राम प्रोटीन वाले भोजन देने का प्रावधान है.लोफ फ्रूट- सॉफ्ट डाइटइस डाइट में एक मरीज के भोजन में 2500 कैलोरी और 65 ग्राम प्रोटीन दिया जाना है. एक मरीज के इस डाइट पर सुबह शाम के नाश्ता पर 90.30 रुपये और अन्य मद में 5 रुपये खर्च होना है.मधुमेह रोगी के लिएऐसे मरीज के भोजन में 2500 कैलोरी और 80 ग्राम प्रोटीन देने का प्रावधान है. ऐसे भोजन पर 41.88, सुबह शाम के नाश्ते पर 44 रुपये और अन्य मद में 5 रुपये खर्च का प्रावधान है.

ऑपरेशन वाले मरीज के लिएऐसे एक मरीज के भोजन में 2600 कैलोरी और 78 ग्राम प्रोटीन देने का प्रावधान है. इसपर सुबह शाम के नाश्ता पर 44.50 रुपये, दो पाली के भोजन पर 43.77 रुपये और अन्य मद में 5 रुपये खर्च किया जायेगा.

रीनल डाइट ऐसे एक मरीज के दोनों शाम के भोजन पर 61.20 रुपये, दोनों शाम के नाश्ता पर 32.10 रुपये और अन्य मद पर 5 रुपये खर्च किया जायेगा. ऐसे मरीज के भोजन में 2450 कै लोरी और 36 ग्राम प्रोटीन देने का प्रावधान है. ट्यूब फीड डाइटएक मरीज के भोजन में 23.43 रुपये, दूध पर 20.44 रुपये, सूप पर 16.22 रुपये, सापी मिक्स पर 22.26 और अन्य मद पर 5 रुपये खर्चकरना है.

डायरिया डाइटक य-दस्त वाले एक मरीज के भोजन में एलेक्ट्रोलाइट रिच प्री बॉयोटिकमें 1200 कैलोरी की आपूर्ति करना है. ऐसे डाइट के भोजन में ओआरएस पर 2.68 रुपये, जूस पर 22.99रुपये, बटर मिल्क या लस्सी पर 15 रुपये, भोजन पर 43.20 रुपये और अन्य मद में 5 रुपये खर्च करने का प्रावधान है.

अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्रा ने बताया कि नये रेट का टेंडर शीघ्र निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. रेट एप्रूब करने में दो से तीन माह का समय लगने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें