28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल नीर को लेकर जंकशन पर छापा, हड़कंप

रेल नीर को लेकर जंकशन पर छापा, हड़कंप पेंट्रीकार व स्टॉल की डीसीआइ ने की जांचसंपर्क क्रांति के रसोई यान में नहीं उपलब्ध था रेलवे का पानीमंडल के आदेश पर चल रहा सघन अभियानफोटो. 07परिचय. जंकशन स्थित स्टॉल की जांच करते डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव साथ में टीटी.प्रतिनिधि, दरभंगा. यात्रियों को मुकम्मल सुविधा मुहैया कराने […]

रेल नीर को लेकर जंकशन पर छापा, हड़कंप पेंट्रीकार व स्टॉल की डीसीआइ ने की जांचसंपर्क क्रांति के रसोई यान में नहीं उपलब्ध था रेलवे का पानीमंडल के आदेश पर चल रहा सघन अभियानफोटो. 07परिचय. जंकशन स्थित स्टॉल की जांच करते डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव साथ में टीटी.प्रतिनिधि, दरभंगा. यात्रियों को मुकम्मल सुविधा मुहैया कराने के लिए रेल प्रशासन ने सघन अभियान चलाना आरंभ कर दिया है. इस कड़ी में पहला ध्यान विभाग की ओर से स्वीकृत शुद्ध पेयजल रेल नीर पर दिया गया है. मुख्यालय से लेकर मंडल इसके प्रति गंभीर है. समस्तीपुर रेल मंडल के पदाधिकारियों के आदेश पर यहां इसकी जांच की गयी, जिसमें गड़बड़ी उजागर हुई. इससे लापरवाही बरतनेवालाें के बीच हड़कंप मच गयी है. बिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार में जहां रेल नीर नहीं मिला, वहीं जंकशन के स्टॉलों पर यह उपलब्ध पाया गया. पेेंट्रीकार मैनेजर पर इसको लेकर कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि डीसीआइ ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पेंट्रीकार में नहीं था एक भी बोतल पानीरविवार की सुबह डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव ने नई दिल्ली जाने के लिए तैयार खड़ी 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के पेंट्री कार में छापा मारा. अन्य सामग्रियों की जांच के साथ ही मुख्य रूप से रेल नीर के स्टॉक की जांच की. सूत्रों के अनुसार उस समय रसोई यान में एक भी बोतल रेल नीर उन्हें नहीं मिला. इसे उन्हाेंने गंभीरता से लिया. साथ ही रिर्पोट करने की बात कही. बताया जाता है कि मौके पर पेंट्रीकार का मैनेजर भी मौजूद नहीं था. उन्हें बताया गया कि मैनेजर रास्ते में चढ़ते हैं. दूसरे ब्रांड का पानी जब्तमौके पर डीसीआइ ने पेंट्रीकार में दूसरे ब्रांड का पानी उपलब्ध पाया. उसे तत्काल जब्त कर लिया गया. यहां बता दें कि महकमा ने रेलवे में रेल नीर को ही प्राथमिकता के आधार पर चलाने का निर्देश दे रखा है. इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ही पिछले दिनों पूर्व मध्य रेल मुख्यालय केंद्र हाजीपुर में जीएम की अध्यक्षता में पिछले महीने दो दिनों तक बैठक चली थी. इसमें आइआरसीटीसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वह इसकी कमी नहीं होने दे. इसी को लेकर हाल के दिनों में आइआरसीटीसी ने नये सिरे से निविदा की. पहले भी पकड़ी जा चुकी गड़बड़ीमंडल सूत्र के मुताबिक पहले भी बिहार संपर्क क्रांति में इस पानी की अनुपलब्धता पकड़ी जा चुकी है. सूत्र बताते हैं कि पिछले महीने की 10 तारीख को एक यात्री ने नई दिल्ली से दरभंगा आने के क्रम में पेयजल नहीं मिलने को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. इस शिकायत के आलोक में डीआरएम सुधांशु शर्मा व सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने डीसीआइ को जांच का निर्देश दिया था. इसी के तहत उन्होंने जांच शुरू कर रखी है. सीनियर डीसीएम ने भी की थी जांचरेल नीर की उपलब्धता के प्रति विभाग की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 21 नवंबर को यहां आये सीनियर डीसीएम श्री वर्मा ने खुद इसकी जांच की थी. इस दौरान जंकशन के स्टॉल से लेकर पेंट्रीकार तक में रेल नीर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को ले समीक्षा बैठक की थी. इसका परिणाम यह रहा कि फिलहाल स्टॉल पर रेल नीर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो रविवार की जांच में भी सामने आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें