27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में छाया रहा आइसीडीएस में भ्रष्टाचार का मुद्दा

बैठक में छाया रहा आइसीडीएस में भ्रष्टाचार का मुद्दा पंस की बैठक में सदस्यों ने किया हंगामासीडीपीओ ने दी अगली बैठक से नहीं शामिल होने की धमकीविधायक ने कहा, विस में उठायेंगे मामलानया थाना बनाये जाने का प्रस्ताव पारितफोटो. फारवाडेडपरिचय. बैठक में बोलते विधायक शशि भूषण हजारी, उपस्थित प्रमुख व पदाधिकारी.कुशेश्वरस्थान. पंचायत समिति की बैठक […]

बैठक में छाया रहा आइसीडीएस में भ्रष्टाचार का मुद्दा पंस की बैठक में सदस्यों ने किया हंगामासीडीपीओ ने दी अगली बैठक से नहीं शामिल होने की धमकीविधायक ने कहा, विस में उठायेंगे मामलानया थाना बनाये जाने का प्रस्ताव पारितफोटो. फारवाडेडपरिचय. बैठक में बोलते विधायक शशि भूषण हजारी, उपस्थित प्रमुख व पदाधिकारी.कुशेश्वरस्थान. पंचायत समिति की बैठक में बाल विकास परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. इसके लिए सीडीपीओ को दोषी करार देते हुए सदस्यों ने जमकर हो हंगामा किया. मौके पर मौजूद विधायक शशि भूषण हजारी ने इस पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए विधान सभा में इस मुद्दे को उठाये जाने की बात कही. शनिवार को प्रमुख चंद्रा देवी की अध्यक्षता में जैसे ही बैठक शुरू हुई विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सीडीपीओ की काफी शिकायत मिली है. वे प्रति केंद्र उगाही करती हैं. अधिकतर केंद्र बंद रहती हैं. इधर मुखिया शिव बालक यादव व प्रमुख ने सदन में सीडीपीओ उषा कुमारी से मिलकर एक सेविका से राशि नहीं लेने का आग्रह किये जाने की बात कहते हुए बताया कि बावजूद उन्होंने राशि लेकर ही काम किया. इस पर सदस्यों ने बाल विकास परियोजना के भ्रष्टाचार में डूबे होने की बात कह हंगामा शुरू कर दिया. इस पर सीडीपीओ तैश में आ गयी. उन्होंने अगली बार से बैठक में नहीं आने की बात कह दी. इस पर विधायक ने उन्हें फटकार लगाते हुए इसे गंभीर मामला बताते हुए विधान सभा में उठाने की बात कही. इसके बाद सीडीपीओ ने अपनी गलती मानते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया बादल सिंह, हीरा प्रसाद सिंह, राजीव सिंह आदि ने जनवितरण प्रणाली पर चर्चा करते हुए वंचितों को अविलंब राशन कार्ड उपलब्ध कराने तथा शिक्षा व्यवस्था में आयी गिरवाट में सुधार लाने की मांग की. बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर नया थाना बनाये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में पंसस श्वेता झा ने वृद्धावस्था पेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 60 साल एवं इससे ऊपर के उम्र के गरीब वृद्धों को सरकार के सचिव ने पत्र जारी कर पेंशन दिये जाने का आदेश दे रखा है, लेकिन इस कार्य को यहां अभी तक आरंभ नहीं किया गया है. इसे तुरंत चालू कर जरूरतमंदों को लाभ दिया जाये. वहीं उन्होंने सात माह पूर्व शिविर लगा जांच कर लिये जाने के बाद भी विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि सरकार द्वार 15 सौ से बढ़ाकर 3 हजार कर दिये जाने के बाद भी पंचायत सचिवों द्वारा पुरानी राशि ही दी जा रही है. सदस्यों ने इसकी जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया. शंभू प्रसाद सिंह व मंजू देवी ने पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ता भुगतान का मामला सामने रखा. इस पर शीघ्र भुगतान की सदन ने मुहर लगा दी. बैठक में उपप्रमुख जीवछ झा, बीडीओ विवके रंजन, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा. वाणीश झा, बीइओ शिव कुमार चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. इसे बाक्स में डाल दें…तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूंदरभंगा. कुशेश्वरस्थान प्रखंड में एक बैठक चल रही थी. इसमें बोलने के लिए उठे बड़ाई पसंद एक पदाधिकारी ने मुद्दे इतर अपना फोकस समाचार पत्र पर कर दिया. उन्होंने समाचार पत्रों (प्रभात खबर नहीं) द्वारा सकारात्मक खबरें प्रकाशित करने की बात बताते हुए कहा कि सिर्फ प्रभात खबर नकारात्मक खबरें छापता है. सवाल यह उठता है कि किसी अधिकारी की अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय की वजह से अगर गरीब की मौत हो जाती है, भ्रष्टाचार बढ़ जाता है तो ऐसी खबर को कम से कम इस समाचार पत्र में तो नहीं रोका जा सकता है. यह समाचार पत्र जनसरोकार, जनभावना का पूर्ण ध्यान रख अपने धर्म का निर्वाह करता है. इसमें अगर किसी को ‘मिर्ची’ लगती है तो कोई कुछ नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें