27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी समझौता पर भी मामले होंगे नष्पिादित

आपसी समझौता पर भी मामले होंगे निष्पादित दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 12 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जायेगा. श्री गुप्ता ने […]

आपसी समझौता पर भी मामले होंगे निष्पादित दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 12 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जायेगा. श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में शमनीय फौजदारी, उत्पाद, परिवहन, मैट्रीमोनियल, एनआइएक्ट, नगर निगम, भूमि अधिग्रहण, यातायात चालान, श्रम विवाद, बिजली, राजस्व, मनरेगा, पानी, आयकर, बिक्रीकर, क्षतिपूर्ति, वाहन दुर्घटना दावा, भादवि कीधारा 144 एवं 145 सहित अन्य वादों का निष्पादन किया जायेगा. नेशनल लोक अदालत की तैयारी को ले बैठकदरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 12 दिसंबर को होनीवाली नेशलन लोक अदालत को ले प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकारके अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में दरभंगा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियोंके साथ हुई बैठक में श्री पांडेय ने नेशनल लोक अदालत को ले विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. बैठक में प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता, एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम विद्या सागर पांडेय, दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, वरीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र, विनय कुमार सिंंह, मुरारी लाल केवट, चंदा शर्मा आदि उपस्थित थे. वहंीं दूसरी ओर प्रभारी जिला जज श्री पांडेय ने लोक अदालत को ले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें