शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा से खुशी फोटो – बिरौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक अप्रैल से पूरे बिहार में शराब बंदी की घोषणा से ग्रामीण इलाके में खुशी देखी जा रही है. खासकर महिलाएं ज्यादा खुश हैं. शनिवार को प्रखंड में कार्य से पहुंची लदहो पंचायत की सीता देवी ने बताया कि बहुत बढ़िया काम नीतीश ने किया है. शराब से परिवार बिखर जाता है. यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. संतोषी देवी ने बताया कि शराब से हर घर के औरत अपने पुरुष से आंक्रात थे. शराब पीने के खिलाफ बोलने पर खासकर महिलाएं मारपीट की शिकार हो जाती थी. सुपौल बाजार के मसोमात रामपड़ी देवी ने बताया कि सरकार को शराब की दुकानें पहले ही बंद कर देनी चाहिए थी. देर से ही सही महिलाओं की आवाज को सरकार ने सुनी. सुमित्रा देवी ने कहा कि प्रतिबंध लगने के बाद भी गांजा बाजार में बिक रहे हैं. सरकार और पुलिस को इसके खिलाफ कठोर कारवाई करनी चाहिए. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस घोषणा से काफी खुश हैं. हर परिवार में शराब अपनी पैठ बना चुका था. इससे माता पिता के साथ साथ परिवार की महिलाएं एवं बच्चे कुछ ज्यादा ही परेशान थीं.
शराब की बक्रिी पर प्रतिबंध की घोषणा से खुशी
शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा से खुशी फोटो – बिरौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक अप्रैल से पूरे बिहार में शराब बंदी की घोषणा से ग्रामीण इलाके में खुशी देखी जा रही है. खासकर महिलाएं ज्यादा खुश हैं. शनिवार को प्रखंड में कार्य से पहुंची लदहो पंचायत की सीता देवी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement