इस्लामिक नहीं हैं आतंकी संगठन: मदनी दुनिया में कौम को बदनाम करने की हो रही साजिशजमीतअत उलमा-ए हिंद की ओर से कौमी एकता कांफ्रेंस आयोजितफोटो. 6परिचय. कांफ्रेंस में बोलते राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साथ में अन्य.दरभंगा. जमीअत उलमा-ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि दुनिया भर में इस्लाम को बदनाम करने की साजिश हो रही है. कोई भी आतंकवादी संगठन इसलामिक नहीं हो सकता. गुरुवार की रात जमीअत उलमा-ए की जिला शाखा की ओर से आयोजित एकता कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि इसलाम आतंकवादी संगठन का मोजम्मत करनेवाला कौम है. सीरिया व अन्य देशों में बमबारी से बेकसूर लोगों के मारे जाने के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि इसे समय रहते नहीं रोका गया तो और भी बेकसूर इंसानों की जान चली जायेगी. फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की जितनी भी निंदा की जाये कम है. अपने देश भारत के बारे में कहा कि यहां मुट्ठी भर लोग हैं जो फिरका परस्ती की ओर देश को ले जाना चाहते हैं. यहां रहनेवाले सभी कौम के लोग अमन पसंद हैं. सभी अमन-चैन कायम रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चमन की सुदंरता एक फूल के रहने से नहीं होगी, बल्कि हर प्रकार के फूल के साथ रहने से ही होगी. मौके पर उन्होंने इजरायल को आतंकवाद को बढ़ावा देनेवाला देशा बताते हुए कहा कि इसकी नीति को लोग समझ नहीं पा रहे. आखिर आतंकवादियों को बम, वारूद, गोले, टैंक आदि कौन दे रहा है. इसको समझने की जरूरत है. उन्होंने दलितों पर हो रहे जुल्म को रोकने की वकालत करते हुए पूरे देश में एकता पर बल दिया. कार्यक्रम में जमीअत उलमाए हिंद दरभंगा के कारी अबरार, साकीर खालीक, मक्की अंसारी, ओबैदुल्ला हुसैनी, असरारूल हक लाडले, अब्दुल हाफिज, मो अकरम, मुमताज आलम, अंबर इमाम हासमी, फुजैल अंसारी, जिला प्रवक्ता अरशद हुसैन उर्फ राजा अंसारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इस्लामिक नहीं हैं आतंकी संगठन: मदनी
इस्लामिक नहीं हैं आतंकी संगठन: मदनी दुनिया में कौम को बदनाम करने की हो रही साजिशजमीतअत उलमा-ए हिंद की ओर से कौमी एकता कांफ्रेंस आयोजितफोटो. 6परिचय. कांफ्रेंस में बोलते राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साथ में अन्य.दरभंगा. जमीअत उलमा-ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि दुनिया भर में इस्लाम को बदनाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement