डीआइजी ने सुनी फरियाद
दरभंगा : डीआइजी उमाशंकर सुधांशु के जनता दरबार में शुक्रवार को फरियादी पहुंचे. उन्होंने सभी की समस्या सुनी और विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. श्री सुधांशु ने बताया कि हर बार की तरह इस बार की जनता दरबार में भी जमीनी विवाद व झूठे केस में फंसाने के अधिकांश मामले आये. उचित समझने पर उन्होंने संबंधित थाने व अधिकारी को फोन कर तत्क्षण कार्रवाई करने का निर्देश दिया.