31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर जांच के हो रहा बीज का वितरण

बगैर जांच के हो रहा बीज का वितरण फोटो: बगैर सरकारी कर्मी की मौजूदगी में चल रहा वितरण कार्य.प्रतिनिधि, बिरौल. प्रखंड में रबी बीज वितरण बिना जांच किये शुरू कर दिया गया है. बीज कहां वितरण हो रहा है, इसका पता अधिकांश किसानों को नहीं है. बीज लेने पहुंचे किसानों को पहले प्रखंड मुख्यालय पर […]

बगैर जांच के हो रहा बीज का वितरण फोटो: बगैर सरकारी कर्मी की मौजूदगी में चल रहा वितरण कार्य.प्रतिनिधि, बिरौल. प्रखंड में रबी बीज वितरण बिना जांच किये शुरू कर दिया गया है. बीज कहां वितरण हो रहा है, इसका पता अधिकांश किसानों को नहीं है. बीज लेने पहुंचे किसानों को पहले प्रखंड मुख्यालय पर आना पड़ रहा है. वहां से बीज वितरण की जानकारी मिलती है. मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में हर वर्ष किसानों को यहां से बीज मुहैया कराया जाता था. इस बार इस भवन में न्यायालय चल रहा है. भवन के अभाव में कृषि पदाधिकारी ने सुपौल बाजार के बलिया रोड स्थित मस्जिद के सामने बीज वितरण केन्द्र खोल रखा है. यहां से सिर्फ गेहूं के बीज ही मिल रहे हैं. मकई,मसूर, तेलहन या दलहन का बीज इन स्टॉकिस्ट के पास उपल्बध नहीं है. ऐसे में कई किसानों को बाजार से ही बीज लेने पड़ रहे है. स्थानीय दर्जनों किसानों ने बताया कि बिना जांचे परखे बीज लेने में डर लगता है. पिछले साल स्टेंर्न्ड कम्पनी का बीज कह किसानों को घरेलू बीज दिया गया था. इसकी शिकायत कृषि पदाधिकारी को मिली थी.उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई की. इस बार उस एजेंन्सी को बीज वितरण करने के विरुद्व जिला को पत्र भेजा गया है. जिला से भी बीएओ के जांच प्रतिवेदन पर उस एजेन्सी के विरुद्व कारवाई की गयी. इस बार दूसरे एजेन्सी को जिम्मेवारी दी गयी है. वितरण के दौरान नहीं रहते सरकारी कर्मी बीज वितरण के दौरान सरकारी कर्मी को रहना अनिर्वाय है, परंतु एक भी कर्मी बीज वितरण के समय नहीं दिखाई देते हैं. वहीं सरकारी परिसर में बीज वितरण करने का आदेश है लेकिन एजेन्सी वाले अपने ढंग से वे निजी दुकान पर वितरण कर रहे हैं. बिना सरकारी कर्मी के रहते बीज वितरण किये जाने से सवाल उठने लगे हैं. दर्जन भर किसानों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में बीज का वितरण होना चाहिए. दो तरह के बीच हैं उपलब्धदो तरह के बीज उपल्बध हैं. एक तो एनएससी और दूसरा टीडीसी. दोनाें बीज के अलग अलग मूल्य हैं. एक पैकेट 40 किलो का होता है. इसका मूल्य 1158 से 1272 के बीच है. इसमें सब्सिीडी प्रति किलो दस रुपये है. किसानों से मांगे जा रहे फोटो पहचान पत्रबीज लेने के दौरान किसानों को पहचान पत्र और बैंक खाते की फोटो छाया प्रति लाने को कहा जाता है. अनुदान की राशि इसी खाते पर कृषि विभाग भेजेगी. बोले अधिकारी :::::::::बीज की जांच करने के लिये सैंपल लिया गया है. दो दिनों के भीतर जांच हो जायेगी. जांच के दौरान किसी प्रकार के बीज में दोष पाये जायेंगें तो उस एजेन्सी के विरुद्व कठोर कार्रवाई की जायेगी. वैसे वितरण स्थल पर कल से चार कर्मी को प्रतिनियुक्त भी किया जायेगा. रतीश चन्द्र झा, बीएओ, बिरौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें