सूची विखंडीकरण के साथ सरगर्मी बढ़ी बेनीपुर. नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची विखंडन का कार्य प्रारंभ होते ही चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. इसको लेकर वर्त्तमान पार्षद से लेकर नये पार्षद बनने की सपना संजोये भावी प्रत्याशी जहां अपने चुनावी गणित के गुणा भाग में जुट गये हैं. वहीं विगत चुनाव में मतदाता सूची से नाम गायब रहने वाले मतदाताओं का भी नाम जुटवाने के जुगत में जुट गये हैं. इसको लेकर मंंगलवार को वार्ड 18 के दर्जनों मतदाताओं ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर आगामी चुनाव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग किये हैं. दिये आवेदन में संतोष झा, राम विजय झा, अवनीश झा, कैलाश झा ने कहा कि नगर परिषद के गठन के दौरान नवादा पंचायत के वार्ड 7 , 8 एवं 15 व 16 को पंचायत से काट कर नगर परिषद के 18 वार्ड का गठन किया गया पर मतदाता सूची में पंचायत के वार्ड 8 के मतदाताआें का नाम पंचायत के मतदाता सूची से विलोपित तो कर दिया पर नप की सूची में अंकित नहीं किया गया. जमादार के खिलाफ वारंटबेनीपुर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला अपर सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अदालत ने मंगलवार को बिरौल थाना पूर्व जमादार सूबेदार शर्मा के विरुद्ध और जमानती वाारंट जारी किया है. कोर्ट सूत्रों के अनुसार थाना कांंड संख्या 45/13 एवं सत्रवाद संख्या 324/13 में न्यायालय द्वारा बार बार लिखे जाने पर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जाने को लेकर न्यायालय ने उक्त आदेश जारी करते हुए आगामी 16 दिसंबर को न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश देते हुए चेताया है कि उक्त तिथि को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय द्वारा अभियोजन पक्ष को बंद कर उनके वेतन से एक सौ रुपये कटौती करने का आदेश विभागीय अधिकारी को लिखा जायेगा.
सूची विखंडीकरण के साथ सरगर्मी बढ़ी
सूची विखंडीकरण के साथ सरगर्मी बढ़ी बेनीपुर. नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची विखंडन का कार्य प्रारंभ होते ही चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. इसको लेकर वर्त्तमान पार्षद से लेकर नये पार्षद बनने की सपना संजोये भावी प्रत्याशी जहां अपने चुनावी गणित के गुणा भाग में जुट गये हैं. वहीं विगत चुनाव में मतदाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement