खाताधारियों को झेलनी पड़ती है फजीहत घनश्यामपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के इकलौता बैंक शाखा बैंक ऑफ इण्डिया शम्भू चौक लगमा जहां आये दिन खाताधारियों को बैंक से सम्बंधित कार्य में काफी कठनाईओं का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह खाता खुलवाने,लेन,देन,लोन,राशि ट्रांसफर का हो सभी मामले में खाताधारियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. कभी -कभी खाताधारी और बैंक कर्मी में हाथापाई की भी नौबत आ जाती है. ऐसी स्थिति में स्थानीय थाना को काफी मशक्क के बाद माहौल को कंट्रोल करना पड़ता है. पिछले दिन रसियारी गांव के एक खाताधारी और ब्रॉच मेैनेजर के साथ राशि निकासी के मामले को लेकर हातापाई की नौबत आ चुकी थी और बैंक में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गयी थी. सूचनू मिलते ही थानाकी पुलिस ने किसी तरह मामले कोे शांत किया. खाता खुलवाने वाले फार्म नही दिये जाता हैं. राशि रहने के बाद भी राशि नही रहने की बात कही जाती है. इस बाबत शाखा प्रबंधक प्रवीन कुमार झा ने कहा किइस ब्रांच की क्षमता एक दिन में महज सात लाख रुपये राशि रखने की है. जबकि एक दिन में चालीस लाख रुपये तक का भुगतान किया जाता है, जो तीन बजे के बदले रात के आठ बज जाजे हैं. कुछ स्थानीय लोगों को उनसे दिक्कतें है, इसलिए शिकायत करते हैं. उनकी क्या परेशानी है, इसे समझने के लिए लोग तैयार नहीं है.
BREAKING NEWS
खाताधारियों को झेलनी पड़ती है फजीहत
खाताधारियों को झेलनी पड़ती है फजीहत घनश्यामपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के इकलौता बैंक शाखा बैंक ऑफ इण्डिया शम्भू चौक लगमा जहां आये दिन खाताधारियों को बैंक से सम्बंधित कार्य में काफी कठनाईओं का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह खाता खुलवाने,लेन,देन,लोन,राशि ट्रांसफर का हो सभी मामले में खाताधारियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement