19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी वद्यिालय के शक्षिकों को मिली प्रोन्नति

बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों को मिली प्रोन्नति प्रमंडल के आधा दर्जन शिक्षक बनेंगे अधिकारीदरभंगा . दरभंगा प्रमंडल के बुनियादी विद्यालयों के आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को अवर शिक्षा संवर्ग में प्रोन्नति दिया गया है. अब ये शिक्षक प्रदेश के प्रखंडों के बीइओ अथवा प्रशिक्षण महाविद्यालयों के व्याख्याता बन सकेंगे. इसमें से दरभंगा, समस्तीपुर एवं […]

बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों को मिली प्रोन्नति प्रमंडल के आधा दर्जन शिक्षक बनेंगे अधिकारीदरभंगा . दरभंगा प्रमंडल के बुनियादी विद्यालयों के आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को अवर शिक्षा संवर्ग में प्रोन्नति दिया गया है. अब ये शिक्षक प्रदेश के प्रखंडों के बीइओ अथवा प्रशिक्षण महाविद्यालयों के व्याख्याता बन सकेंगे. इसमें से दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी जिला के विभिन्न बुनियादी विद्यालयों के तीन तीन शिक्षकों को प्रोन्नति मिला है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के 20 नवंबर को जारी आदेश में पूरे प्रदेश में बुनियादी विद्यालयों के 147 सहायक शिक्षकों को निम्न अवर शिक्षा सेवा से अवर शिक्षा संवर्ग प्राथमिक शाखा में प्रोन्नत किया गया है. पटना उच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में विभाग द्वारा निर्धारित वरीयता के आधार पर प्रोन्नति का लाभ मिला है. सभी शिक्षकों को मैट्रिक प्रशिक्षित पर नियुक्ति के बाद स्नातक प्रशिक्षित योग्यता के आधार पर प्रोन्नति दिया गया है. सभी प्रोन्नत शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ योगदान तिथि से मिलेगा, जबकि वित्तीय लाभ प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद होगा. दरभंगा के बुनियादी विद्यालय मिल्की के शिक्षक देवकीनंदन ठाकुर, बुनियादी विद्यालय मझौलिया के रंजन कुमार एवं बुनियादी विद्यालय नारायणपुर के शिक्षक योगेंद्र प्रसाद साहु अवर शिक्षा सेवा संवर्ग में प्रोन्नत हुए हैं. वहीं समस्तीपुर बुनियादी विद्यालय नाजिरपुर के धनेश्वर प्रसाद सिंह, कटिहार के अनीत कुमार एवं मोरवा के सतीश कुमार ठाकु र को प्रोन्नत किया गया है. जबकि मधुबनी के नकटी के सीताराम यादव, सिमरी के तेजनारायण यादव तथा अड़ेर के रामप्रबोध यादव को प्रोन्नति मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें