एसडीओ ने सुलझाया विवाद
बिरौल : थाना के धगजरी गांव में शव दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद की पुनरावृति न हो इसे लेकर अनुमंडल प्रशासन शनिवार को दलबल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचा.
एसडीओ एवं डीएसपी ने अपने समक्ष कब्र खोदवा कर मृतक हसमुद्दीन के शव को दफनाने का निर्देश मुस्लिम समुदाय को दिया. बतादें कि पिछले वर्ष धगजरी गांव में गहवर व कब्रिस्तान को लेकर एक गुट द्वारा शव दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच मामला बिगड़ गया था. एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.