28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दास्त नहीं करेंगे क्षेत्रीय विकास की उपेक्षा : सरावगी

बर्दास्त नहीं करेंगे क्षेत्रीय विकास की उपेक्षा : सरावगी अभिनंदन समारोह में नगर विधायक ने लिया प्रगति के लिए संकल्प फोटो संख्या- 08 व 09परिचय- नगर विधायक संजय सरावगी को अभिनंदन पत्र समर्पित करते समिति के अध्यक्ष, सचिव साथ में महापौर गौड़ी पासवान, बैद्यनाथ चौधरी, सियाराम पासवान व उपस्थित लोग दरभंगा : लगातार चौथी बार […]

बर्दास्त नहीं करेंगे क्षेत्रीय विकास की उपेक्षा : सरावगी अभिनंदन समारोह में नगर विधायक ने लिया प्रगति के लिए संकल्प फोटो संख्या- 08 व 09परिचय- नगर विधायक संजय सरावगी को अभिनंदन पत्र समर्पित करते समिति के अध्यक्ष, सचिव साथ में महापौर गौड़ी पासवान, बैद्यनाथ चौधरी, सियाराम पासवान व उपस्थित लोग दरभंगा : लगातार चौथी बार शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने वाले संजय सरावगी के सम्मान में रविवार को विजयोत्सव सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. रानी वसुधा बहुद्देश्यीय विवाह भवन में अभिनंदन समारोह समिति के अध्यक्ष प्रो शिवाकांत पाठक ने श्री सरावगी का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर देकर अभिनंदन किया. वहीं अभिनंदन पत्र भी समर्पित किया. मौके पर श्री सरावगी ने कहा है कि सूबे में राजग को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. इसका हम सम्मान करते हैं. सजग व सशक्त विपक्ष की भूमिका हम निभायेंगे. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि क्षेत्रीय विकास की उपेक्षा बर्दास्त करेंगे. इसमें यदि व्यवधान डाला गया अथवा किसी तरह का भेद-भाव किया गया तो संघर्ष के लिए भी तैयार रहेंगे. उन्होंने नयी सरकार से मिथिला क्षेत्र से पलायन रोकने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, उच्च शिक्षा का समुचित विकास करने व औद्योगिक विकास की अपेक्षा जतायी. साथ ही कहा कि इतने ही दिनों में उत्पन्न कानून व्यवस्था की समस्या को सुदृढ़ कर हत्या, चोरी, डकैती, अपहरण पर सरकार रोक लगायें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मिथिलावासियों के मान-सम्मान पर वे ठेस नहीं पहुंचने देंगे. विधानसभा में मैथिली में फिर से शपथ लेने का संकल्प दुहराते हुए कहा कि यह किसी जाति-वर्ग की भाषा नहीं है, यह क्षेत्र की भाषा है. उन्होंने इस क्षेत्र के सभी विधायकों से अपनी मातृभाषा में शपथ लेने की अपील भी की. अध्यक्षता करते हुए प्रो पाठक ने कहा कि राष्ट्रवाद सर्वप्रमुख है. इससे कभी समझौता नहीं किया जा सकता. दरभंगा की जीत मूलत: राष्ट्रीय चिंतन की जीत है. जनसंघ काल के अपने दलगत अध्यक्षीय जीवन को स्मरण करते हुए सूबे में सरकार नहीं बनने पर अफसोस जाहिर की. मौके पर महापौर गौड़ी पासवान, जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू व सदर प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान ने भी विचार रखे. स्वागत भाषण अभिनंदन समारोह समिति के सचिव अजय कुमार मिश्र पप्पू ने किया. वहीं डॉ जगत नारायण नायक ने विधायक के सम्मान में कविता पढ़ी. इधर ओम प्रकाश सिंह एवं कन्हैया के जय-जय भैरवि गोसाउनिक गीत से आरंभ इस समारोह में शिवजी राय ने जैसे ही विधायक को तलवार भेंट की, विजयोत्सव का उत्साह छलक पड़ा. हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण अनुगूंजित हो उठा. इसमें पवन कुमार मिश्र गुड्डू, शैलेंद्र कुमार मिश्र पुट्टू, विकास कुमार की सक्रिय सहभागिता रही. वहीं सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें