23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने से फूटा आक्रोश

आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने से फूटा आक्रोश क्षेत्र की महिलाओं ने किया प्रदर्शनपोषाहार नहीं मिलने को ले प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीफोटो- 21परिचय- बंद आंगनबाड़ी केंद्र का विरोध करतीं महिलाएं.सदर. सोनकी वार्ड संख्या 7 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 का संचालन बंद है. विगत 10 माह से पोषाहार भी बंद है. मामले को लेकर […]

आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने से फूटा आक्रोश क्षेत्र की महिलाओं ने किया प्रदर्शनपोषाहार नहीं मिलने को ले प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीफोटो- 21परिचय- बंद आंगनबाड़ी केंद्र का विरोध करतीं महिलाएं.सदर. सोनकी वार्ड संख्या 7 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 का संचालन बंद है. विगत 10 माह से पोषाहार भी बंद है. मामले को लेकर पोषक क्षेत्र की महिलाएं शुक्रवार को आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आयी. आक्रोशित महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों का भविष्य अंधकार में पहुंचने के कगार पर है. इस केंद्र में महादलित बच्चों की संख्या अधिक है. फरवरी माह में ही केंद्र की सेविका लीला देवी अपने पद से अवकाश ग्रहण की. करीब 10 माह से आंगनबाड़ी केंद्र बंद है. विभाग ने बच्चों का पोषाहार एवं टीएचआर भी बंद कर रखा है. इतने माह बीतने के बावजूद विभाग द्वारा इस खाली पद पर किसी सेविका की बहाली नहीं की गयी है. हालांकि सहायिका सिताबरी देवी कार्यरत हैं, लेकिन केंद्र का संचालन नहीं रहने से वे मायूस बनी हैं. स्थानीय बसंती देवी, पुनीता देवी, उषा देवी, अंजना देवी व अंजू देवी आदि का कहना है कि विभागीय पदाधिकारी को सहायिका के माध्यम से पोषाहार व टीएचआर का वितरण चालू कराना चाहिए. वार्ड सदस्य अंजना कुमारी देवी का कहना है कि किसी अन्य केंद्र से जोड़कर इसका संचालन कराना चाहिए. हालांकि उनका कहना था कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक बच्चे का पोषाहार बंद करना कानूनन अपराध के बराबर है. वैसे वे पोषक क्षेत्र की महिलाओं को जवाब देते देते तंग आ चुकी है. कई बार वे आवेदन भी दे चुकी है. इधर सीडीपीओ अंजू सिंह ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें