दरभंगा : विगत तीन महीने से वर्षा नहीं होने के कारण बागमती नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है. कहीं-कहीं तो तीन फीट से भी कम नदी में पानी है. कम पानी होने के कारण उसमें गंदगी इतनी अधिक है कि उस पानी को हाथ में लेना भी लोगों को नहीं जंचता.
दरभंगा : डीएम कुमार रवि एवं एसएसपी एके सत्यार्थी ने शुक्रवार को कई अधिकारियों के साथ छठ पूजा के घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसएसपी ने जिन तालाबों में पानी अधिक है, उसमें छठ घाटों के ईद-गिर्द बेरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया.
डीएम श्री कुमार एसएसपी के साथ के एम टैंक, हराही एवं छट्ठी पोखर का मुआयना किया. उन्होंने नगर अभियंता रतन किशोर से नदी घाटों एवं छठ पूजा होने वाले सभी तालाबों में सफाई कार्य की जानकारी ली. डीएम ने केएम टैंक, हराही, मिर्जा खां तालाब, छट्ठी पोखर, गंगासागर एवं लक्ष्मीसागर में छठ घाटों के सामने बेरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया ताकि पूजा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो.
उन्होंने नगर अभियंता को घाटों की सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम के साथ प्रशिक्षु आइएएस अभिलाषा शर्मा, डीडीसी विवेकानंद झा, डीसीएलआर प्रियरंजन राजु सहित कई थानों के थानाध्यक्ष एवं नगर निगम के अधिकारी भी थे.