31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया जा रहा काली पूजा

धूमधाम से मनाया जा रहा काली पूजा तारडीह. क्षेत्र के काली स्थानों तथा काली मंदिर में काली पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाई जा रही है. वहीं कैथवार काली स्थान में काली पूजा की धूम है तो यूनााइटेड काली पूजा समिति उजान के तत्वावधान में 201 कुंवारी कन्याओं के कलश शोभा यात्रा के साथ […]

धूमधाम से मनाया जा रहा काली पूजा तारडीह. क्षेत्र के काली स्थानों तथा काली मंदिर में काली पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाई जा रही है. वहीं कैथवार काली स्थान में काली पूजा की धूम है तो यूनााइटेड काली पूजा समिति उजान के तत्वावधान में 201 कुंवारी कन्याओं के कलश शोभा यात्रा के साथ ही मां काली की हवन, पूजन, भजन, कीर्तन के साथ साथ नाटक, जागरण एवं नाच गान भी किया जा रहा है. इस अवसर पर मां के गीतों, जयकारों से से क्षेत्र गुंजायमान है.पुलिस क्षेत्र में रख रही पैनी नजरतारडीह. चुनावी रंजिश को देखते हुए पर्व-त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस तथा प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर चौकसी कर रखी है. इधर दो तीन दिनों में चुनावी रंजिश के कारण क्षेत्र में कहा सुनी, तू तू मैं-मै सहित आये दिन छोटी-मोटी बातों पर झंगड़ा होना आमबात है. इसी के कारण पुलिस ने सुरक्षा के तथा शांति बहाल के लिए चौक चौराहों पर नजर रख रही है. विधानसभा में चुनावी जीत के बाद अपने अपने समर्थकों के लिए नारेबाजी, आतिश बाजी के कारण सकतपुर थाना के कई जगह नोंक झोंक में वृद्धि हो गयी है. उजान, विद्यापति चौक, सकतपुर चौक, गांधी चौक, मदरसा चौक, मछैता हाट मैदान, मदरिया देवना, गंगौली, कनकपुर आदि स्थानों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी नजर है. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ लोग बेवजह इसे तूल दे रहे हैं. तो कुछ जान बुझकर शांति भंग करने क ी कोशिश कर रहे हैं. इस पर पुलिस की पैनी नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें