Advertisement
बेटे को जिताने में रहे कामयाब फातमी
दरभंगा : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी का सिक्का इ स बार के विधानसभा चुनाव में चल गया. वे केवटी विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में महज 26 वोटों के अंतर से हारने वाले अपने पुत्र को इस बार के चुनाव में करीब 73 सौ मतों से जिताने में […]
दरभंगा : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी का सिक्का इ स बार के विधानसभा चुनाव में चल गया. वे केवटी विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में महज 26 वोटों के अंतर से हारने वाले अपने पुत्र को इस बार के चुनाव में करीब 73 सौ मतों से जिताने में कामयाब रहे. राजद प्रत्याशी डा. फराज फातमी ने भाजपा के निवर्तमान विधायक एवं मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव को पराजित किया.
यादव एवं मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र से अशोक कुमार यादव दो बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. इस बार उन्हें अपने चिर प्रतिद्वंद्वी डा. फराज फातमी के हाथों हारना पड़ा.
इस विधानसभा क्षेत्र में शुरू से ही कांटे का मुकाबला रहा है. चुनाव से पहले भी यहां की लड़ाई काफी टफ मानी जाती थी. कौन इस बार यहां से जीतेगा इसको लेकर लोगों में संशय था.
हालांकि यह संशय रविवार को मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया और महागंठबंधन की आंधी में पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी के पुत्र फराज फातमी जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. जीत के बाद डा. फराज फातमी ने इस जीत का श्रेय लालू-नीतीश और सोनिया को दिया है.
उन्होंने कहा कि केवटी की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला है. उन्हें शिकायत का मौका मेरी ओर से नहीं मिलेगा. इस दौरान उनके समर्थक भी खासे खुश थे. सब पर जीत की खुशी स्पष्ट झलक रही थी. जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें गोद में उठा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement