21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाले में टूटा विजय मश्रि का वर्चस्व

जाले में टूटा विजय मिश्र का वर्चस्व निवर्त्तमान विधायक ऋषि मिश्र हारे दरभंगा. जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्र की जीत के साथ ही यहां एमएलसी सह क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्र का वर्चस्व इस चुनाव में नहीं दिखा. हालांकि पहले भी श्री मिश्र पराजय का सामना कर चुके हैं. इस बार […]

जाले में टूटा विजय मिश्र का वर्चस्व निवर्त्तमान विधायक ऋषि मिश्र हारे दरभंगा. जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्र की जीत के साथ ही यहां एमएलसी सह क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्र का वर्चस्व इस चुनाव में नहीं दिखा. हालांकि पहले भी श्री मिश्र पराजय का सामना कर चुके हैं. इस बार वे खुद मैदान में थे भी नहीं. प्रदेश में गंठबंधन टूटने के बाद श्री मिश्र ने एक बार फिर पाला बदलते हुए भाजपा का दामन छोड़ जदयू का हाथ थाम लिया. इनके बाद पार्टी ने उपचुनाव में इनके पुत्र ऋषि को टिकट थमा दिया. इस टिकट पर उन्होंने विधान सभा तक का सफर भी तय कर लिया. क्षेत्रवासी व राजनीतिक प्रेक्षक इस चुनाव को विजय मिश्र का ही चुनाव मान रहे थे. लिहाजा इनका वर्चस्व इस चुनाव में खंडित हो गया. जाले विस में सही प्रत्याशी नहीं रहने के कारण मतदाताओं को दूसरा विकल्प नहीं मिल रहा था. इस बार मतदाताओं की इस मांग को एनडीए ने तवज्जो दी. नतीजा सकारात्मक रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें