चाइनीज बल्बों ने छीना कुम्हारों का रोजगार दीपावली में दीप से दूर हो रहे लोगधनतेरस कल फोटो- 1 व 2 परिचय- चाइनीज लाइट एवं दीया-दियौड़ीदरभंगा : दीपों का पर्व दीपावली में दीपों से नाता तोड़ लोग हाइटेक दीवाली की ओर मुखातिब हो रहें हैं. बाजार में चाइनीज से लेकर रंग बिरंगे एलइडी बल्बों के घर-बाहर सजाने की प्राथमिकता ही आम लोगों की हो गयी है. बल्बों के प्रति लोगाें के बढ़ते रुझान ने कुम्हारों के रोजगार ही छीन लिये हैं. हसनचक स्थित कुम्हार टोला में करीब दो दर्जन परिवार अपनी पुश्तैनी कारोबार में लगे हुए हैं. सुरेश पंडित बताता है कि मिट्टी की कीमत में साल दर साल बेतहाशा वृद्धि एवं ग्राहकों की कमी देख सीमित मात्रा में दिया-दियौड़ी बनाते हैं. उन्होने बताया कि दीया-दियौड़ी की बिक्री दीपावली से छठ तक ही होती है. इसके बाद जो सामान रह जाता है उसे साल भर हिफाजत से रखने में ही परेशानी होती है. पुराने दर पर भी खरीदार नहींसुरेश ने बताया कि पिछले वर्ष दीया-दियौड़ी की जो कीमत थी. इस वर्ष भी उसी दाम में बेच रहे हैं. इसके बावजूद खरीदार नहीं. उन्होंने बताया कि बड़ा दीप 100 रुपये सैकड़ा तथा दियौड़ी (छोटा दीप) 50 रुपये सैकड़ा बिक्री हो रही है. खरीदारों की कमी के कारण इस कुम्हर टोली के आठ परिवारों में मात्र 8-10 हजार दीया-दियौड़ी ही बनाये हैं. उन्होंने बताया कि यहां घोनू पंडित, मुनचुन पंडित, गणेश पंडित सहित 8 परिवार इस पुश्तैनी कार्य में लगे हैं. लेकिन उनके बाद की पीढ़ी इसे स्वीकारने को तैयार नहीं है. वे लोग इस व्यवसाय को आगे ले जाना नहीं चाहते. तरह-तरह के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की तैयारीधनतेरस में अब मात्र दो दिन ही बचे हैं. बाजार में तरह-तरह के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति उतारने के लिए उसे अंतिम रूप देने में सपरिवार लगे हुए हैं. छोटी मूर्ति की अधिक मांग को देखते हुए उसकी कीमत 20-25 रुपये तथा मोती महल (गणेश-लक्ष्मी) की कीमत 50-70 रुपये तक है. हसनचक मुहल्ला में इस बार मोती महल की मूर्ति करीब एक हजार बनायी गयी है. घोनू पंडित ने बताया कि दूसरे जिलों से चीनी मिट्टी की मूर्तियों के प्रति लोगों का आकर्षण अधिक देख सीमित मात्रा में ही मूर्तियां बनाते हैं.
BREAKING NEWS
चाइनीज बल्बों ने छीना कुम्हारों का रोजगार
चाइनीज बल्बों ने छीना कुम्हारों का रोजगार दीपावली में दीप से दूर हो रहे लोगधनतेरस कल फोटो- 1 व 2 परिचय- चाइनीज लाइट एवं दीया-दियौड़ीदरभंगा : दीपों का पर्व दीपावली में दीपों से नाता तोड़ लोग हाइटेक दीवाली की ओर मुखातिब हो रहें हैं. बाजार में चाइनीज से लेकर रंग बिरंगे एलइडी बल्बों के घर-बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement