अब शुरू हुई पर्व की तैयारी बाजार में दिखने लगी ग्राहकों की चहल-पहल
दरभंगा : शारदीय नवरात्र का उमंग तथा मुहर्रम का नजारा तो चुनावी भेंट चढ़ गया लेकिन मतदान के बाद अब फिर से त्योहार की तैयारी झलकने लगी है. दीपोत्सव तथा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ने लगी है. शुक्रवार को महिलाओं की टोली विशेषकर साड़ी व रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर दिखी.
वहीं मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के साथ ही सूप-छिट्टा की दुकानें भी सजने लगी. उल्लेखनीय है कि ये दोनों पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. घर की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन का काम जहां दीपावली में किया जाता है, वहीं छठ में नये कपड़ों की खरीदारी खूब होती है.
लिहाजा चूना, रंग, पेंट आदि की दुकान पर एकबारगी जहां भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं कपड़ों की दुकान भी ग्राहकों से जगमगा उठा. समय के साथ दीपावली में बढ़ रहे बिजली-बल्ब के झालरों के चलन को देखते हुए इनकी दुकानें भी सज-धजकर तैयार हो गयी है. लोग घर की सफाई से लेकर छठ घाटों को दुरूस्त करने की ओर मुखातिब हो गये हैं.