बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र : कागज पर ही आदर्श मतदान केंद्र पर व्यवस्था (बहादुरपुर विधानसभा लाइव )दरभंगा : चुनाव आयोग के मानक के अनुरुप बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. मध्य विद्यालय मदनपुर भरत केंद्र संख्या 215 पर बुनियादी सुविधाएं नहीं पाये गये, जिस कारण से मतदान कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मध्य विद्यालय सिरदिलपुर केंद्र संख्या 248 पर प्रेमजीवर केंद्र संख्या 194 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसारा केंद्र संख्या 72, 73 पर पंडाल, बिजली, पेयजल, एएनएम को दवा लेकर बैठाया गया था. केंद्र संख्या 215 पर बुजुर्ग मतदाताओं को बैठने के लिए भी किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं देखी गयी. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. मतदान करने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था. इधर बापू स्मारक उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर करीब 7.30 बजे मतदान की प्रक्रिया आधा घंटा लेट से शुरू हुई. लोगों का कहना था कि मतदान कर्मी को प्रक्रिया समझने में देरी हुई है. इसी वजह से विलंब हुआ. मध्य विद्यालय बरूआरा मतदान केंद्र संख्या 178 व 177 पर सुबह से ही मतदाताओं की काफी भीड़ जुटने लगे. मध्य विद्यालय देकुली चट्टी केंद्र संख्या 183 व 184 पर भी मतदाता जुटे हुए थे. मतदाता रीता देवी बताती है कि इस महापर्व में पहले मतदान फिर काम. मध्य विद्यालय खैरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 254, 253, 252 पर मतदाताओं का झुकाव अच्छा देखा गया. दूर-दराज से मतदाता टेंपो, मोटरसाइकिल से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करते देखे गये. पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने गुरुवार को करीब 12 बजे अपने पैतृक गांव में मताधिकार का प्रयोग किया. मध्य विद्यालय बांकीपुर केंद्र संख्या 196 पर श्री फातमी ने लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर मतदान किया. गांवों में पसरा सन्नाटा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार अहले सुबह से ही महिलाएं एवं पुरुष स्नान-नाश्ता कर मतदान के लिए निकल पड़े. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें बंद पड़े नजर आ रहे थे. केवल मतदान केंद्रों के अगल-बगल ही बाजार काा माहौल नजर आ रहा था. महिलाओं के अंदर इतना जुनून था कि मतदान के लिए वे बिना खाना बनाये ही बूथ पर पहुंच गयीं. बताया कि पहले मतदान करेेंगी फिर कोई काम. पैर टूटने की परवाह नहीं, करेंगे मतदान बहादुरपुर विधानसभ क्षेत्र के खराजपुर पंचायत के बरहेता गांव निवासी 33 वर्षीय सोनू कुमार मंडल के दायें पैर की हड्डी टूटी हुई है. वे चल नहीं सकते हैं. इन सभी बाधाओं को पार करते हुए अपने परिजनों के कंधे पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा. उनके इस जज्बे को मतदान केंद्र के पास एकत्र लोगों ने जमकर सराहा. पूछने पर सोनू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे पैर टूट गया था. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अति आवश्यक है. एक-एक वोट से सरकार बनती है. मैंने विकास के लिए अपना मत आवश्यक समझते हुए मतदान किया. मतदान के बाद उसके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी. मानों मत देकर उसने अपने अधिकार का उपयोग कर लिया. इधर रामभद्रपुर पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 246 पर पहली बार नेहा कुमारी मतदान करने पहुंची. मतदान कर वापस लौटने के क्रम में नेहा से पूछने पर बताया कि पहली बार देश का नागरिक होने से काफी खुश है. वहीं 98 वर्षीय मंगली देवी एक किमी पैदल चलकर मतदान करने आयी. वे रास्ते में तीन बार बैठ-बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्या कहते हैं प्रत्याशी हरि सहनी(भाजपा) – जंगलराज स्थापित करने का पूरा चक्रव्यूह रचा गया है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मनमाना किया गया है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दे दी गयी है. भोला यादव(राजद)- यह लोकतंत्र का महापर्व है. सभी लोग अवश्य मतदान करें. इस मौके का सदुपयोग सभी लोगों को करना चाहिए. एक-एक वोट से सरकार बनती है. अजीत कुमार झा(जन अधिकार पार्टी) लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदाताओं के हाथ में सरकार की बागडोर रहती है.
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र : कागज पर ही आदर्श मतदान केंद्र पर व्यवस्था
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र : कागज पर ही आदर्श मतदान केंद्र पर व्यवस्था (बहादुरपुर विधानसभा लाइव )दरभंगा : चुनाव आयोग के मानक के अनुरुप बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. मध्य विद्यालय मदनपुर भरत केंद्र संख्या 215 पर बुनियादी सुविधाएं नहीं पाये गये, जिस कारण से मतदान कर्मियों को काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement