आज 131 उम्मीदवारों का भाग्य लिखेंगे 24,58,668 वोटर दरभंगा . विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में गुरुवार को जिले 10 विधानसभा सीटों पर 131 उम्मीदवारों के भाग्य 24,58,668 मतदाता लिखेंगे. सबसे अधिक मतदाता जाले विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 85 हजार 757 तथा सबसे कम हायाघाट में 2 लाख 19 हजार 644 मतदाता हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले के सभी 2,467 मतदान केन्द्रों पर चाक- चौबंद इंतजात किये गये हैं.कुशेश्वरस्थान सुरक्षित में 226, गौड़ाबौराम में 215, बेनीपुर में 247, अलीनगर में 230, दरभंगा ग्रामीण में 259, दरभंगा में 279, हायाघाट में 217,बहादुरपुर में 261, केवटी में 265 एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में 268 बूथ बनाये गये हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.विस सीट कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित)मुख्य मुकाबलाधनंजय कुमार (लोजपा) शशिभूषण हजारी (जदयू) ये भी हैं मैदान में तुरंती सदा (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी), श्याम सुन्दर सरदार ( जन अधिकार पार्टी ), लाल मोहर सदा(भारत निमार्ण पार्टी),राजेन्द्र प्रसाद (सीपीआई),राजेश पासवान (गरीब जनता दल),कामेश्वर राम (बसपा), गणेश कुमार(निर्दलीय), विनय कुमार(निर्दलीय),भुपेश भुवन भारती उर्फ पप्पू पासवान(निर्दलीय) कुल मतदाता : 2,27,066पुरुष मतदाता : 11,92,92महिला मतदाता : 10,77,72अन्य : 22010 में जीते : शशिभूषण हजारी (भाजपा) हारे : रामचंद्र पासवान (लोजपा):::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट गौड़ाबौराम मुख्य मुकाबलाविनोद सहनी (लोजपा) मदन सहनी (जदयू)ये भी हैं मैदान में तमन्ना खान (गरीब जनता दल सेक्यूलर)अशर्फी दास (भाकपा माले),मो. रमीज अली खां (जन अधिकार पार्टी),बिनोद कुमार मंडल (बसपा), राघव आचार्य (जनवादी पार्टी सो.) एवं निर्दलीय निशार आलम नयन कुमार प्रियदर्शी,रणधीर चौधरी, मोहम्मद अब्दूल कलाम, प्रभाकर ठाकुर, ख्वाजा मोहम्मद फख्रूद्घीन,अनवर अली खां शामिल हैं. कुल मतदाता : 2,29,019पुरुष मतदाता : 1,21,140महिला मतदाता : 1,07,879अन्य : 0 2010 में जीते : डा. इजहार अहमद (जदयू) हारे : डा. महावीर प्रसाद (राजद)::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट बेनीपुर मुख्य मुकाबलागोपालीठाकुर (भाजपा) सुनील चौधरी (जदयू) ये भी हैं मैदान में लक्ष्मण राम ( बसपा),राम नरेश राय (भाकपा),वेदनाथ यादव (गरीब जनता दल सेक्यूलर),कृष्ण कान्त झा (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी),सिया लखन यादव (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी),निर्दलीय कमल राम विनोद झा,सुनिल कुमार झा ‘मा ेती बाबू, ताराकान्त झा,़जितेन्द्र पासवान,बिनोदानन्द झा,बिनोद कुमार झा.कुल मतदाता : 2,66,401पुरुष मतदाता : 1,40,015महिला मतदाता : 1,26,385अन्य : 12010 में जीते : गोपालजी ठाकुर (भाजपा) हारे : हरेकृष्ण यादव (राजद) ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट अलीनगर मुख्य मुकाबलामिश्री लाल यादव (भाजपा) अब्दुलबारी सिद्धिकी (राजद)ये भी हैं मैदान में डा. नसीम आजम सिद्घकी (जन अधिकार पार्टी),हरिहर कुमार झा (भाकपा माले), महमूद आलम (बसपा),हरिश्चन्द्र झा (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी), निर्दलीय राम साफी, राज कुमार झा, दिनेश मिश्र,अनन्त कुमार,राजपाल झा,बद्री यादव कुल मतदाता : 2,51,440पुरुष मतदाता : 1,31,952महिला मतदाता : 1,19,488अन्य : 0 2010 में जीते : अब्दुलबारी सिद्धिकी (राजद) हारे : प्रभाकर चौधरी (जदयू)::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: विस सीट दरभंगा ग्रामीण मुख्य मुकाबलानौशाद आलम (हम) ललित कुमार यादव (राजद ) ये भी हैं मैदान में शनिचरी देवी (भाकपा माले),चन्द्रकान्त सिंह (जन अधिकार पार्टी),शिवनारायण मंडल(शिवसेना),राम दयाल सहनी( बसपा),मिथलेश कुमार यादव (सपा), रवि रंजन (भारतीय जनहित दल)निर्दलीय जय कान्त झा,मो. जसीम हैदर,विश्वनाथ मंडल,कपिलेश्वर राम. कुल मतदाता : 2,63,287पुरुष मतदाता : 1,40,976महिला मतदाता :1,22,311अन्य : 02010 में जीते : ललित कुमार यादव (राजद) हारे : अशरफ हुसैन (जदयू):::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट दरभंगा मुख्य मुकाबलासंजय सरावगी (भाजपा) ओम प्रकाश खेडि़या (राजद)ये भी हैं मैदान में अविनाश कुमार ठाकुर(माकपा),अमिना खातुन(एनसीपी),दुगा र्नन्द महावीर नायक (बसपा),मो.वसीम अहमद (सपा), मो. इरशाद हुसैन (नेशनल जनता पार्टी इंडियन) कुमार आनन्द मोहन (लोक आवाज दल),़विजय श्री प्रसाद (रिपब्लीकल पार्टी ऑफ इण्डिया(ए)),महेन्द्र लाल दास (भारतीय जनहित दल) निर्दलीय नीलम देवी,भरत यादव ,जगदीश साह,कुमार,निखिल कुमार झा, कृष्ण कन्हैया कुल मतदाता : 2,82,045पुरुष मतदाता : 1,51,474महिला मतदाता :1,30,557अन्य : 14 2010 मेंजीते : संजय सरावगी (भाजपा) हारे : सुल्तान अहमद (राजद ):::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट हायाघाट मुख्य मुकाबलारमेश चौधरी (लोजपा) अमरनाथ गामी (जदयू)ये भी हैं मैदान में सत्यनारायण मुखिया (भाकपा माले), राम श ंकर चौधरी(शिवसेना), पूरन पासवान (बसपा),बिनोद कुमार पंकज (समाजवादी पार्टी), जहाना खातुन (जनवादी पार्टी सोशलिस्ट), रामसखा पासवान (नेशनल जनता पार्टी इंडिया), ठीठर कुमार प्रजापति (लोकप्रिय समाज पार्टी), निर्दलीय हेमचन्द्र सिंह ,बसंत कुमार मण्डल,मोहम्मद अरसद ,बाबु साहब मंडल, सुमित्रा पासवान. कुल मतदाता : 2,19,644पुरुष मतदाता : 1,16,241महिला मतदाता : 1,03,396अन्य : 7 2010 में जीते : अमरनाथ गामी (भाजपा) हारे डा. शाहनवाज अहमद (लोजपा)::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट बहादुरपुर मुख्य मुकाबला हरि सहनी (भाजपा) भोला यादव (राजद)ये भी हैं मैदान में राजीव कुमार चौधरी (भाकपा), श्याम भारती (माकपा), बैधनाथ यादव (भाकपा माले), बैद्यनाथ चौधरी (शिवसेना), उमापति कुं वर (हिन्द कॉग्रेस पार्टर्ी),हरेन्द्र सहनी (बसपा),अजित कुमार (जन अधिकार पार्टी),अरूण कुमार मिश्र (राष्ट्रीय बन्धुत्व पार्टी),अमर कुमार पासवान (जनवादी पार्टी सोसलिष्ट),अम्बिका कुमारी (नेशनल जनता पार्टी इण्डियन), लक्ष्मण पासवान (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी), निर्दलीय अशोक कुमार मंडल,महेन्द्र कुमार पासवान कुल मतदाता : 2,68,086पुरुष मतदाता : 1,43,968महिला मतदाता : 1,24,114अन्य : 4 2010 में जीते : मदन सहनी (जदयू) हारे : हरिनंदन यादव (राजद):::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस सीट केवटी मुख्य मुकाबला अशोक कुमार यादव (भाजपा) फराज फातमी (राजद)ये भी हैं मैदान में रामचन्द्र साह (भाकपा), प्रसुन पंकज (बसपा), चांद बाबू (एनसीपी),कुशेश्वर महतो (समाजवादी पार्टी),मीरा कुमारी झा (राष्ट्रीय जन क्रांति) पार्टी मोहम्मद फैयाज खान (नेशनल रोड मैंप पार्टी ऑफ इण्डिया) अवधेश कामती (अखिल भारतीय मिथिला विकास पार्टी), दिनेश कुमार (नेशनल जनता पार्टी इण्डियन), रामवृक्ष पासवान(जनवादी पार्टी सोशलिष्ट),अशोक कुमार झा(सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी),विजय कुमार(निर्दलीय ) कुल मतदाता : 2,65,923पुरुष मतदाता : 1,43,678महिला मतदाता : 1,22,233अन्य : 12 2010 मेंजीते : अशोक कुमार यादव (भाजपा) हारे : फरार फातमी (राजद ):::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: विस सीट जाले मुख्य मुकाबलाजीवेश कुमार (भाजपा) ऋषि मिश्रा (जदयू)ये भी हैं मैदान में सुधीर कुमार (भाकपा), मोजीब रहमान (सपा),अफताब आलम (बसपा),सुशील मिश्र (भाकपा माले),सरफराज अंसारी (जनता दल राष्ट्रवादी), अमन कुमार झा (समरस पार्टी),नवीन कुमार झा (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया), राम लखन महतो (नेशनल जनता पाटी(ई.), अनिरूद्घ साह गरीब जनता दल (से.), कौनेन अहमद वारसी (सर्वजन कल्याण (लोकतांत्रिक पार्टी), सजीला खातुन (निर्दलीय)कुल मतदाता : 2,85,757 पुरुष मतदाता : 1,53,486 महिला मतदाता : 1,32,270अन्य : 12010 मेंजीते : विजय कुमार मिश्र (भाजपा) हारे : राम निवास प्रसाद (राजद )::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
BREAKING NEWS
आज 131 उम्मीदवारों का भाग्य लिखेंगे 24,58,668 वोटर
आज 131 उम्मीदवारों का भाग्य लिखेंगे 24,58,668 वोटर दरभंगा . विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में गुरुवार को जिले 10 विधानसभा सीटों पर 131 उम्मीदवारों के भाग्य 24,58,668 मतदाता लिखेंगे. सबसे अधिक मतदाता जाले विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 85 हजार 757 तथा सबसे कम हायाघाट में 2 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement