31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बतायें हमने कब कहा, बिजली नहीं दी तो नहीं मांगेंगे वोट: नीतीश

बतायें हमने कब कहा, बिजली नहीं दी तो नहीं मांगेंगे वोट: नीतीश मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया हमलाकहा, भाजपा अपने दल का नाम जुमलापार्टी रख लेफोटो. 25परिचय. कुशेश्वरस्थान में सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसिंहवाड़ा/ कुशेश्वरस्थान पूर्वी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंहवाड़ा व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए […]

बतायें हमने कब कहा, बिजली नहीं दी तो नहीं मांगेंगे वोट: नीतीश मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया हमलाकहा, भाजपा अपने दल का नाम जुमलापार्टी रख लेफोटो. 25परिचय. कुशेश्वरस्थान में सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसिंहवाड़ा/ कुशेश्वरस्थान पूर्वी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंहवाड़ा व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं काम करता हूं और मेरा काम बोलता है, लेकिन भाजपा वालों की जुबान बोलती है. मैंने जब पोशाक योजना लागू की तो विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 70 हजार थी. वहीं आज इनकी संख्या 8 लाख है. यही भाजपावाले मेरे साथ थे तो तारीफ का पुल बांधते हुए नहीं थकते थे, लेकिन जब अलग हुए तो निंदा करते हुए नहीं अघाते हैं. ये बातें सिमरी हाई स्कूल के मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. उन्हाेंने कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि काम करनेवाले जुबान नहीं चलाते बल्कि उनका काम बोलता है. उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली में भी नींद नहीं आती है. वे करबट बदल-बदल कर रात गुजारते हैं और फिर बिहार आ जाते हैं. इनको किसानों की नहीं सत्ता की चिंता है. जितने वायदे मोदीजी ने किया वह एक भी अभी तक पूरा नहीं हुआ. इसलिये भाजपा का अपनी पार्टी का नाम जुमला पार्टी रख लेना चाहिए. उन्होंने भाजपा नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि उनलोगों का कहना है कि 2015 में हमने कहा था कि हर घर को बिजली नहीं देंगे तो वोट मांगने नहीं आउंगा. मैं वैसे नेताओं को चुनौती देता हूं कि अगर मैंने कभी ऐसा कहा हो तो वे इसका क्लिप जनता को दिखायें. मैंने वर्ष 2012 के स्वाधीनता दिवस के अवसर पर यह कहा था कि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो वोट मांगने नहीं आउंगा. मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय कुषेष्वरस्थान के मैदान में अपने अंतिम चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि दाल भात खाओ प्रभु का गुन गाओ लेकिन भाजपा वालों ने लोगों के थाली से दाल गायब कर दी है. महंगाई चरम पर है. भाजपा की सरकार बनी रही तो लोगों को दाल भात की जगह नमक रोटी खानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें