डाक घर से हजारों की चोरी
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा बाजार स्थित डाक घर में बीती रात ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 31 हजार 399 रुपये चुरा लिये. इस घटना के विरुद्ध डाकपाल रामकुमार महतो के आवेदन पर बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं दरभंगा ग्रामीण के डाक अधीक्षक रमेश चंद्र चौधरी एवं सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने बहेड़ा पहुंच मामले की जांच की.
बहेड़ा थाना में आये दिनों लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोग जहां परेशान दिख रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन मामले का उद्भेन करने तथा इस पर विराम लगाने में विफल साबित हो रही है. ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर की रात बेनीपुर भरत चौक स्थित स्वास्थ्य कर्मी दिवाकर लाल दास के घर में हुए चोरी, उसके ठीक दसवें दिन वहीं बगल के आनंद जलपान गृह में लूटपाट तथा तीन पूर्व बसुहाम गांव के एक दो घरों में हुए चोरी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए गले की हड्डी साबित हो रही है.