28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की चुनावी शंखनाद मुजफ्फरपुर से शुरू व दरभंगा में समापन

पीएम की चुनावी शंखनाद मुजफ्फरपुर से शुरू व दरभंगा में समापन अंतिम सभा में तरन्नुम में दिखे पीएम मोदी दरभंगा़ बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब डेढ़ माह पूर्व मुजफ्फरपुर से किया था और अंतिम सभा सोमवार को दरभंगा में की़ यहां की भीड़ को देख वे उत्साहित थे. उन्होंने लोकसभा […]

पीएम की चुनावी शंखनाद मुजफ्फरपुर से शुरू व दरभंगा में समापन अंतिम सभा में तरन्नुम में दिखे पीएम मोदी दरभंगा़ बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब डेढ़ माह पूर्व मुजफ्फरपुर से किया था और अंतिम सभा सोमवार को दरभंगा में की़ यहां की भीड़ को देख वे उत्साहित थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान रैली में अपने मात्र 12 मिनट के संबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि उस दिन विलंब से पहुंचने के कारण वे खुलकर अपनी बातों को नहीं रख सके थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. प्रधानमंत्री 50 मिनट तक पूरे रौ में अपने भाषण से उपस्थितजनों की तालियां बटोरते रहे. अपने भाषण के दौरान भी उन्होंने कहा कि इस चुनाव में यह उनकी अंतिम सभा है. आयोग की दबिश से बदले थे सुरविगत डेढ़ महीने से चुनावी सभाओं में राजग एवं महागंठबंधन के नेताओं की बदजुबानी का जो सिलसिला शुरू हुआ, सोमवार को प्रधानमंत्री की सभा में वैसा कुछ भी नहीं दिखा. महागंठबंधन के नेता लालू प्रसाद, सीएम नीतीश कुमार एवं कांग्रेस नेताओं पर उन्होंने तंज जरूर कसे, लेकिन संयमित भाषा में. उन्होंने उपस्थित जनों के उत्साह वृद्धि के लिए कहा कि आपलोगों के प्यार से काम की ताकत और बढ़ जाती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए. हिंदू-मुसलमान मिलकर बिहार में गरीबी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे तो राज्य के विकास में गति आयेगी. बिजली उन्नयन के लिए दरभंगा केा 375 करोड़दरभंगा जिले में विद्युत उन्नयन एवं ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 375 करोड़ रुपये दिये जाने की बात जब प्रधानमंत्री ने की तो उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिजली पर्याप्त मिलने के बाद जिले का चतुर्दिक विकास होगा. किसानों को भी सिंचाई में सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें