सिंहवाड़ा(दरभंगा) : जो सच्ची बात कहेगा वही बिहार पर राज करेगा. यहां झूठे वायदे एवं जुमलेबाजों की दाल गलने वाली नहीं है. यह बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सिंहवाड़ा के मवेशी हाट मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपावाले बोलते हैं कि महागंठबंधन की सरकार बनी तो सबसे अधिक पटाखे पाकिस्तान मे फूटेंगे. इससे साफ जाहिर ही कि वे लोग हतासे में इस तरह का बयान दे रहे हैं. वह धर्म के नाम पर लोगों काे बांट कर वोट लेने का काम करते हैं.