घनश्यामपुर : पपरड़ी व तुमौल गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को बिहार सेवा समिति द्वारा संचालित आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करने न्यूयार्क से पहुंचे यूनिसेफ के दो विशेषज्ञ आपदा प्रबंधक एंटनी और लार्डस ने इस कार्यक्रम की समीक्षा की.
भूकंप, अगलगी, बाढ़ सरीखे आपदा से बचाव के लिए विद्यालय की छात्र खुशी, सोनम, संगीता, शीवानी, रोहित, आलोक सहित दर्जनों छा़त्र-छात्रओ ने मॉक ड्रील के द्वारा प्रदर्शन कर आगंतुकों को प्रभावित किया. मौके पर पटना से आये यूनिसेफ के बंकु, सीओ शंभु ठाकुर, बीएओ अजय कुमार, रामसेवक सिंह, शिवशंकर सिंह, अनिल सिंह मौजूद थे.