31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों के मनोभाव से भाजपा में हताशा : हसन

वोटरों के मनोभाव से भाजपा में हताशा : हसन नगरी-नगरी भटक रहे हैं पीएम दरभंगा. पिछले तीन चरणों में राज्य के मतदाताओं की मन:स्थिति देख भाजपा एवं उसके घटक दलों में हताशा की स्थिति है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगरी-नगरी भटक रहे हैं. राजद चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक डॉ तनवीर […]

वोटरों के मनोभाव से भाजपा में हताशा : हसन नगरी-नगरी भटक रहे हैं पीएम दरभंगा. पिछले तीन चरणों में राज्य के मतदाताओं की मन:स्थिति देख भाजपा एवं उसके घटक दलों में हताशा की स्थिति है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगरी-नगरी भटक रहे हैं. राजद चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक डॉ तनवीर हसन ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंंने कहा कि राज्य की जनमानस में महागंठबंधन के प्रति झुकाव है. पिछले तीन चरणों के चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुन: सरकार बनेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा नेताओं एवं उनके पुत्र-पुत्रियों पर की जानेवाली टिप्पणी को हताशा का परिणाम बताया. पीएम लोकसभा चुनाव पूर्व किये गये वायदे पूरा नहीं कर लोगों का विश्वास खो चुके हैं. डॉ हसन ने दरभंगा से राजद प्रत्याशी ओम प्रकाश खेड़िया को वोट देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें