बैंडबाजा के साथ हुआ बेलन्योति
कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान एवं पूर्वी दोनों प्रखंड स्थित दुर्गा मंदिरों में षष्ठी को लेकर सोमवार को धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बेलन्योति संपन्न हुई.
इस दौरान दुर्गा मंदिर बेरि चौक, औराही, भदहर, विषहरिया, झझड़ा, कुशेश्वरस्थान, भिंडुआ, तिलकेश्वर सहित कई स्थानों पर गाजे-बाजे के साथ विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना बिल्व वृक्ष के निकट करवाकर बेलन्योति का रस्म संपन्न कराया गया. वहीं दुर्गा मंदिर औराही, बेरि चौक, कुशेश्वरस्थान में संध्याकालीन सांझ दिखाने महिलाओं की भीड़ लगी रही.