किडजी में दुर्गोत्सव आयोजित
दरभंगा : दिग्घी पश्चिम के किडजी स्कूल में आयोजित दुर्गोत्सव 2015 में बच्चे एवं उनकी माताओं ने फैंसी ड्रेस, डांडया व गरबा प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगे परिधान में विभिन्न रूपों में बच्चे साक्षात भगवान लग रहे थे.
अयाना मिश्रा व अस्मिता का दुर्गा का रूप अक्षत अग्रवाल व नारायण का हनुमान का रूप आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहीं लव-कुश के वेश में विनायक व सक्षम तथा राधा बनी साक्षी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को जीवंत कर रखा था. मौके पर बच्चे एवं उकने माताओं ने डांडया व गरबा प्रस्तुत किया.