19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का गिर रहा पारा, चढ़ रहा राजनीतिक तापमान

मौसम का गिर रहा पारा, चढ़ रहा राजनीतिक तापमान नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान में पसीना बहा रहे प्रत्याशी दशहरा के बाद नेताओं का उतरेगा उड़नखटोला दरभंगा. पिछले एक सप्ताह से मौसम का पारा नीचे लूढ़कता जा रहा है. दिन में धूप भले हो पर उसकी उष्मा अब झुलसा देने वाली नहीं रही. वहीं राजनीतिक […]

मौसम का गिर रहा पारा, चढ़ रहा राजनीतिक तापमान नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान में पसीना बहा रहे प्रत्याशी दशहरा के बाद नेताओं का उतरेगा उड़नखटोला दरभंगा. पिछले एक सप्ताह से मौसम का पारा नीचे लूढ़कता जा रहा है. दिन में धूप भले हो पर उसकी उष्मा अब झुलसा देने वाली नहीं रही. वहीं राजनीतिक तापमान धीरे धीरे गर्म होने लगा है. हालांकि दशहरा के बाद राजनीतिक तापमान और गर्म होगा जबकि नेताओं का उड़नखटोला उतरने लगेगा. वैसे विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मीदवारों ने जनसंपर्क में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. यह क्रम अगले 5 नवंबर को समाप्त होगा.बता दें कि जिले में कुल दस विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें कुशेश्वरस्थान विधानसभा सुरक्षित हैं जबकि बाकी सामान्य. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं. जिसमें दरभंगा जिला में अंतिम चरण यानि 5 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर पिछले 8 से 15 अक्टूबर तक नामांकन कार्य संपन्न हुआ. कुल 138 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 16 अक्टूबर को जब नामांकन पत्रों की समीक्षा हुई तो चार प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पर निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा रद्द कर कर दिये गये. इसके बाद अब मैदान में कुल 134 उम्मीदवार शेष बच गये हैं. वैसे 19 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. इसमें कितने उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस लेते हैं यह देखना बाकी है. वैसे नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद लगभग सभी उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. मतदाताओं के घर जाकर उसने हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान उम्मीदवारों के द्वारा तरह तरह के वायदे भी किये जा रहे हैं. कोई चुनाव जीतने के बाद गांव की सड़क का जीणोद्धार करने की बात कर रहे हैं तो कोई आवागमन को सुचारू रुप से बहाल करने को लेकर पुल पुलिया बनाने की बात करते हैं. चापाकल, सामुदायिक भवन, पुस्तकालय आदि निर्माण कराने का आश्वासन तो आम है. इधर, उम्मीदवारों के जनंसपर्क के साथ ही राजनीतिक तापमान अब तेज होने लगे हैं. इसमें दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के बाद और तेजी आयेगी. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिली सूचना के अनुसार 24 अक्टूबर से नेताओं का उड़नखटोला उतरने लगेगा. हेलीकॉप्टर उतारने एवं हेलीपैड निर्माण को लेकर अभी से ही अनुमति के लिए आवेदन निर्वाची पदाधिकारियों के पास पहुंचने लगे हैं. इसके बाद राजनीतिक तापमान अपने चरम पर पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें