दरभंगाः बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नकार दिया है. नीतीशजी लड़ाई में कहीं भी नहीं है. हमारी (राजद की ) लड़ाई सांप्रदायिक शक्ति से है. उसमें नीतीश कुमार चौथे स्थान पर रहेंगे. युवा राजद के जिला सम्मेलन को नगर भवन (टाउन हॉल) में संबोधित करते हुए बुधवार की शाम तेजस्वी यादव ने उक्त बातें कही.
राज्य में दो बीजेपी
युवा राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा से अलग नहीं हैं. वे जो कुछ कह रहे हैं, वह सब ड्रामा है. दरअसल नीतीश अंकल को एक व्यक्ति से डर है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का दो खेमा है. आडवाणी खेमा का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा दूसरा खेमा नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व सुशील मोदी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्षो से भाजपा की गोद में है. बिहार की जनता इस दिखावे के सेक्यूलर को जान रही है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत लालू प्रसाद को जेल भेजा गया है. मुद्दई को मुदालय बनाया गया और चोर को बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं अब पार्टी कैसे चलेगा, लेकिन लालू प्रसाद नेता थे, हैं और रहेंगे.
सांप्रदायिक शक्तियां सक्रिय
उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक शक्तियां नालंदा, बेतिया, फारबिसगंज के अलावा यूपी में सक्रिय हैं. ऐसे लोगों को चुनाव के समय राम मंदिर का मुद्दा मिल जाता है. लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि कपरूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय का जो सपना देखा था, उसे उन्होंने पूरा किया. रेलमंत्री के रूप में विभाग को 72 हजार करोड़ का मुनाफा दिया. गरीबों के लिए ‘गरीब रथ’ चलवाया. तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार में 26 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी, उसे ही बढ़ा-चढ़ाकर नीतीश सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है.
50 फीसदी युवाओं को टिकट
तेजस्वी ने घोषणा किया कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी 50 फीसदी टिकट युवाओं को देगी. इमसें वैसे युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनका जनता के सभी वर्गो में प्रभाव होगा. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक मेहता ने लालू प्रसाद को जेल भेजने का ठीकरा सांप्रदायिक ताकतों पर फोड़ा. युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फराज फातमी ने तेजस्वी यादव को पाग-चादर से सम्मानित करते हुए उसे भावी युवराज बताया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी और मजबूती से आगे बढ़ेगा. इस मौके पर राजा राम, रणधीर यादव, जफर इमाम, शिचंद्र राम, राम निवास प्रसाद, मो कलाम, पार्षद मनोज मंडल आदि प्रमुख हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव एवं संचालन युवा राजद अध्यक्ष डॉ सुभाष महतो ने किया.
डॉ फराज ने दिखाई ताकत
नगर भवन (टाउन हॉल) में आयोजित युवा राजद के जिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे युवा राजद नेता तेजस्वी यादव को जटमलपुर से सभास्थल तक पहुंचने में करीब चार घंटे लग गये. जटमलपुर से सभास्थल की दूरी लगभग 20 किलोमीटर के दौरान करीब तीन दर्जन स्थानों पर कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए रूकना पड़ा. युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फराज फातमी ने विगत एक सप्ताह से इस सम्मेलन के मुतल्लिक जो तैयारी की थी, वह पूरी तरह सफल रही. युवा नेता तेजस्वी का सर्वाधिक स्वागत दारूभट्ठी चौक, करमगंज, बीबी पाकर, नीम चौक, किलाघाट, उर्दू, दरभंगा टावर में किया गया जिसमें अल्पसंख्यक युवाओं की भागीदारी सर्वाधिक दिखी. अपने सम्मान से उत्साहित तेजस्वी यादव ने मंच से घोषणा भी कि वे आगामी चुनाव में युवाओं को 50 फीसदी टिकट देंगे.